देश में बढ़ती महंगाई की मार से शायद ही कोई अब तक बच पाया है. एक तरफ जहां खाने की चीज़ों की कीमतों में तेजी से इजाफा हुआ है तो वही कमर्शियल LPG ने भी परेशानियां बढ़ाई हुई है. मगर अब थोड़ी ही सही लेकिन रहत भरी खबर सामने आई है. तेल विपणन कंपनियों ने 1 अगस्त 2022, सोमवार को उपभोक्ताओं को एक बड़ी राहत देते हुए 19 किलो के कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कमी कर दी है. बता दें की आज 36 रुपये की कटौती की है.
किस राज्य में अब क्या है रेट :
छत्तीसगढ़–
छत्तीसगढ़ के रायपुर में आज से कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत 2181.00 रुपये हो गई है.
मध्य प्रदेश-
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आज से कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम 1985.5 रुपये प्रति सिलेंडर हो गए हैं.
दिल्ली-
दिल्ली में एलपीजी सिलेंडर के दाम में 36 रुपये की कटौती हुई है जिसके बाद अब कीमत 1976.50 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई है. इसके पहले दिल्ली में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम 2012.50 रुपये प्रति सिलेंडर थे.
महाराष्ट्र-
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में एलपीजी सिलेंडर के दाम में 36 रुपये की कटौती के बाद ये 1936.50 रुपये प्रति सिलेंडर हो गया है.
झारखंड-
झारखंड के रांची शहर में मे कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत 2149.50 रुपये है