Sunday, April 6, 2025
HomeUncategorizedछत्तीसगढ़ रायपुर: आज इन हॉस्पिटलों में ओपीडी और अन्य सेवाएं रहेंगी बंद,...

छत्तीसगढ़ रायपुर: आज इन हॉस्पिटलों में ओपीडी और अन्य सेवाएं रहेंगी बंद, डॉक्टर हड़ताल पर

रायपुर। नियमितीकरण की मांग को लेकर आंबेडकर अस्पताल, डीकेएस सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल समेत छह मेडिकल कालेजों के संविदा चिकित्सक एक अगस्त को हड़ताल पर रहेंगे। चिकित्सकों ने बताया कि संविदा चिकित्सकों द्वारा दी जा रही आपतकालीन सेवाओं को छोड़कर ओपीडी व अन्य सेवाएं बंद रहेंगी। इसके लिए सभी ने सामूहिक अवकाश ले लिया है। डाक्‍टरों ने मांंगें पूरी नहीं होने पर अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी दी है। डीकेएस सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के संविदा चिकित्सक डा. मेघना मिश्रा, डा. शताब्दी राय, डा. उत्तम, डा. यूबी दयाल, डा. जीवनलाल आदि ने बताया कि डीकेएस अस्पताल प्रदेश का एकमात्र शासकीय सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल है। यहां 95 प्रतिशत चिकित्सा शिक्षक संविदा पर कार्य कर रहे हैं। शासन स्तर पर संविदा चिकित्सकों को नियुक्त किया जाना है, लेकिन डीकेएस अस्पताल के संविदा चिकित्सकों को इससे वंचित किया गया है।

 

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular