Thursday, November 21, 2024
HomeUncategorizedदही हांडी खेल प्रतियोगिता के अवसर पर 5 से 8 वर्ष के...

दही हांडी खेल प्रतियोगिता के अवसर पर 5 से 8 वर्ष के बच्चों को कृष्ण बनो फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता मे दिए जाएंगे ₹ 10,000 हजार रूपए के नगद पुरस्कार

रायपुर ।श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव एवं विकास समिति रायपुर के तत्वाधान में प्रतिवर्ष श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दिन प्रदेश स्तरीय दही हांडी लूट प्रतियोगिता का आयोजन होता आ रहा है आयोजन का यह 14 वर्ष है इस वर्ष इस आयोजन में श्रीकृष्ण बनो प्रतियोगिता का आयोजन भी कराया जा रहा है जिसमें 5 से 8 वर्ष तक के बच्चे भाग ले सकेंगे यह बच्चे भगवान श्री कृष्ण की अलग अलग छटा मंच पर दिखलाएंगे जिन्हें निर्णायक गण वेशभूषा ,हावभाव और सिंगार के आधार पर प्रथम, द्वितीय ,तृतीय एवं सांत्वना पुरस्कार से समिति पुरस्कृत करेगी तथा प्रतियोगिता में शामिल सभी बच्चों के साथ-साथ उनके अभिभावकों को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा ।दिन भर चलने वाली प्रतियोगिता में यादव नृत्य दल पारंपरिक वेशभूषा में छत्तीसगढ़ी कला संस्कृति की छटा बिखेर देंगे और दोहा पार कर भगवान श्री कृष्ण भगवान श्रीराम और अपने गौरवशाली परंपरा को लोगों के सामने नृत्य कर प्रस्तुत करेंगे ।
ग्रामीण अंचलों में शौर्य प्रदर्शन करने वाले लड़की और लड़के हैरतअंगेज कारनामे उस अवसर पर दिखाएंगे जिन्हें दर्शक देखकर मंत्रमुग्ध हो जाएंगे प्रतियोगिता को और भी रोचक बनाने के लिए मलखंब के प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को भी बुलाया जा रहा है. आयोजन समिति के संयोजक सच्चिदानंद उपासने और अध्यक्ष माधव लाल यादव ने संयुक्त रूप से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि रविवार को समता कॉलोनी के बैठक में प्रस्ताव पारित कर सदस्यों ने उक्त निर्णय लिया. बैठक में प्रतियोगिता से संबंधित व्यवस्थाओं पर चर्चा कर दायित्व सौंपा गया जिसमें मीडिया प्रभारी ,सम्मान समारोह प्रभारी, प्रचार-प्रसार ,शोभा यात्रा प्रभारी ,कलश यात्रा प्रभारी ,मंच संचालन ,पार्किंग व्यवस्था, चिकित्सा व्यवस्था ,एंबुलेंस व्यवस्था ,दही हंडी खेल प्रभारी ,अखाड़ा खेल प्रभारी, क्रेन मोटर प्रभारी ,भोजन प्रसादी व्यवस्था, पंजीयन प्रभारी ,श्री कृष्ण बनो प्रतियोगिता प्रभारी सदस्यों को दायित्व सौंपकर प्रचार सामग्री वितरित की गई और सभी से अपने अपने क्षेत्र /वार्ड में समिति/ समाज /संस्था प्रमुखों से संपर्क कर उन्हें आमंत्रित करने के अलावा गोविंदा मंडली ,शौर्य प्रदर्शन अखाड़ा दल ,यादव नृत्य दल को आमंत्रित करने कहा गया.. प्रतियोगिता में शामिल होने पंजीयन हेतु मोबाइल नंबर 9575003333,,9584664455,,8770823429 पर संपर्क किया जा सकता है।
बैठक में प्रमुख रूप से पार्षद अमर बंसल ,माधव लाल यादव , धन्नू लाल देवांगन ,आदित्य झा ,विजय कुमार पाल ,बिहारी लाल शर्मा , हरिराम सेन, जोहत राम सोनकर,सत्येंद्र मिश्रा ,योगेश चौहान,राजू यादव ,संतोष यादव, सीमा शर्मा, ज्योति ठाकुर ,मेरी स्वामी, सविता मौर्य ,दीपाली चौधरी, सुभाष जंघेल, चंद्रिका प्रसाद यादव,सुजल जयसवाल ,अरुणा यादव ,पुष्पा सहारे ,अनु शर्मा ,संध्या बटकर ,सीमा मिश्रा ,प्रदीप खरे, सौरव श्रीवास्तव, रघुवीर यादव, बल्लू शर्मा ,नंदनी ठाकुर ,माधुरी यदु ,चंद्रकला यादव ,नैनी यदु सहित बड़ी संख्या में सदस्यगण उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular