Saturday, November 23, 2024
Homeराजधानी48 घंटे जल आपूर्ति बंद के दौरान रायपुर पश्चिम विधानसभा के कुकुरबेड़ा...

48 घंटे जल आपूर्ति बंद के दौरान रायपुर पश्चिम विधानसभा के कुकुरबेड़ा और रायपुरा की टंकियों को किया जाएगा इंटरकनेक्ट

 

संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने राजधानी रायपुर के मुख्य फ़िल्टर प्लांट सहित विभिन्न स्थानों का लिया जाएजा,शहर की बढ़ती जनसंख्या के हिसाब से टंकियों का विस्तार महत्वपूर्ण,शहरवासियों को मिलेगा भविष्य में भरपूर पानी

 

आने वाले 48 घण्टों में सम्बंधित कर्मचारियों और अधिकारियों के सम्पर्क में रहते हुए प्रतिदिन कार्य स्थल पर पहुंचकर विधायक विकास उपाध्याय करेंगे निरीक्षण

 

 

 

 

 

01 अगस्त/सोमवार,रायपुर पश्चिम विधायक एवं संसदीय सचिव श्री विकास उपाध्याय ने आज राजधानी रायपुर के भाटागांव स्थित प्रमुख फिल्टर प्लांट का निरीक्षण किया साथ ही पश्चिम विधानसभा के अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर चल रहे इंटरकनेक्शन के कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि 48 घंटे के इस बड़े शट डाउन के दौरान निगम का जल कार्य विभाग,अमृत मिशन योजना के तहत बनाए गए 80 एमएलडी जल शुद्धीकरण संयंत्र सम्पवेल को 150 एमएलडी जल शुद्धिकरण संयंत्र सम्पवेल से जोड़ेंगे। इसके अलावा रायपुर शहर में लगभग 14 नई पानी की टंकियां बनाई गई है जिसको पूर्ण रूप से भरा जाएगा इन टंकियों से अब आने वाले समय में पानी की भरपूर सप्लाई होगी जिससे आमजनों को काफी राहत मिलेगी। विधायक विकास उपाध्याय ने बताया कि जिला प्रशासन और निगम प्रशासन पूरी चुस्ती के साथ कार्य में लगा हुआ है ताकि जल्द से जल्द पानी की सप्लाई शुरू की जा सके,साथ ही उन्होने बताया कि कुकुरबेडा और रायपुरा में बनकर तैयार पानी टँकीयो को भी भरने के लिए इंटरकनेक्शन का कार्य किया जा रहा हैं। यह कार्य पूर्ण हो जाने के बाद उक्त क्षेत्रों में पानी की समस्या से निजात मिलेगा आने वाले समय में लोगों को भरपूर पानी मिल पाएगा। उन्होंने बताया कि यह शटडाउन लोगों को आने वाले समय में पानी की समस्या से निजात दिलाने के लिए किया गया है शहर की विभिन्न टंकियां ऐसी है जहां पूर्ण रूप से पानी की सप्लाई नहीं हो पाती थी और भराव सही तरीके से नहीं हो पाता था लेकिन इंटरकनेक्शन का काम होने के बाद सभी टंकियों में लगभग पूरी क्षमता के साथ भराव होगा और लोगों को सुगम तरीके से पानी भरपूर मिल पाएगा। विधायक विकास उपाध्याय ने बताया राजधानी रायपुर में जलापूर्ति के इस कार्य के पूर्ण होते तक वे स्वयं इस कार्य में लगे हुए सम्बंधित अधिकारियों-कर्मचारियों से सम्पर्क में रहते हुए कार्यस्थल पर पहुँचकर निरीक्षण भी करते रहेंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular