Thursday, September 19, 2024
Homeखास खबरमोर महापौर मोर 33 वें दिन डाॅ. ईष्वरीचरण शुक्ल वार्ड में 357...

मोर महापौर मोर 33 वें दिन डाॅ. ईष्वरीचरण शुक्ल वार्ड में 357 एवं शहीद मनमोहन सिंह बख्शी वार्ड में 329 कुल 686 मामले तत्काल निराकृत, 27 जून से 2 अगस्त तक 64 वार्डो में 27339 आवेदन मिले, 22917 आवेदन तत्काल निराकृत किये गये

0 4 अगस्त को मौलाना अब्दुल रउफ वार्ड के नेताजी सुभाष स्टेडियम में शिविर, मुख्यमंत्री श्री भूपेष बघेल विषेष रूप से सम्मिलित होंगे 0
रायपुर मोर महापौर मोर द्वार कार्यक्रम के तहत 33 वें दिन का पहला शिविर निगम जोन 7 के डाॅ. ईष्वरीचरण शुक्ल वार्ड क्रमांक 22 के कुकुरबेड़ा सामुदायिक भवन एवं दूसरा शिविर जोन 7 के शहीद मनमोहन सिंह बख्शी वार्ड क्रमांक 23 के स्वामी विवेकानंद स्टेडियम कोटा के समीप सामुदायिक भवन में लगाया गया। आज दोनों वार्डों के शिविरों में पहुंचकर महापौर श्री एजाज ढेबर ने रायपुर कलेक्टर डाॅ. सर्वेष्वर नरेन्द्र भुरे, आयुक्त श्री मयंक चतुर्वेदी, निगम एमआईसी सदस्य सर्वश्री नागभूषण राव, सुन्दर लाल जोगी, रितेष त्रिपाठी, आकाष तिवारी, जोन 5 अध्यक्ष श्री मन्नू विजेता यादव, जोन 7 अध्यक्ष श्री मनी राम साहू, पार्षद श्री प्रकाष जगत, कुंवर रजयंत सिंह धु्रव, एल्डरमेन श्री शमसुल हसन नम्मू, कार्यपालन अभियंता योजना श्री राजेश शर्मा, जोन कमिश्नरगणों, जोन कार्यपालन अभियंताओं, नगर निगम जोन के अधिकारियों, कर्मचारियों की उपस्थिति में नागरिकों की समस्याएं सुनीं एवं उनका हरसंभव तरीके से त्वरित निदान अपने सामने मिनटों में करवाया।
4 अगस्त 2022 गुरूवार को नगर निगम रायपुर द्वारा मोर महापौर मोर द्वार अभियान के तहत नगर निगम जोन 4 के मौलाना अब्दुल रउफ वार्ड क्रमांक 46 के नेताजी सुभाष स्टेडियम में सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक जनसमस्या निवारण षिविर का आयोजन महापौर श्री एजाज ढेबर के वार्ड क्षेत्र हेतु किया गया है। मौलाना अब्दुल रउफ वार्ड के षिविर में प्रदेष के मुख्यमंत्री श्री भूपेष बघेल विषेष रूप से सम्मिलित होेंगे एवं शासन की विभिन्न योजनाओं के तहत षिविर के दौरान लाभान्वित हुए हितग्राहियों से चर्चा करेंगे। साथ ही वार्ड 46 के षिविर में शासन की ओर से विभिन्न योजनाओं में पात्र हितग्राहियों को रायपुर नगर निगम के माध्यम से मंच से लाभान्वित करेंगे ।
वार्ड 22 एवं 23 के शिविर का शुभारंभ महापौर श्री एजाज ढेबर ने रायपुर कलेक्टर, आयुक्त, एमआईसी सदस्यों, पार्षदों की उपस्थिति में छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं उनके समक्ष दीप प्रज्जवलन करके किया। षिविर में महापौर ने महिला एवं बाल विकास विभाग के स्टाल में पहुंचकर नन्हें षिषुओं को खीर खिलाकर उनका अन्नप्रासन करवाया एवं गर्भवती माताओं को पौष्टिक आहार पैकेट प्रदत्त किये। वार्ड 22 के षिविर में एनयूएलएम की ओर से महापौर श्री एजाज ढेबर, रायपुर कलेक्टर डाॅ. सर्वेष्वर नरेन्द्र भुरे, निगम आयुक्त श्री मयंक चतुर्वेदी ने जोन 7 अध्यक्ष श्री मनीराम साहू, एमआईसी सदस्य श्री रितेष त्रिपाठी, वार्ड पार्षद कुंवर रजयंत सिंह धु्रव की उपस्थिति में वार्ड के निवासी गंगु साहू को ऋण योजना का आवेदन तत्काल स्वीकृत करने के बाद ई रिक्षा सहित उसकी चाॅबी प्रदत्त की । षिविर में मंच से आवेदन के तत्काल पष्चात बनाये गये नये राषन कार्ड फुलेष्वरी, कल्याणी तिवारी, महादेव लोचन सिंह, सुमन बंटी सिंह सोलंकी, संगीता नागवंषी, विमला सिन्हा, ज्ञानेन्द्र, पिंकी सोनवानी, ललिता बाई साहू, श्वेता यादव, खिलेष्वरी चंद्राकर को प्रदान किये गये । महापौर ने महापौर निधि से कुकुरबेडा के कालीमाता मंदिर के सामने सौंदर्यीकरण हेतु 1 लाख रू. एवं दुर्गा माता मंदिर के सामने सौंदर्यीकरण हेतु 50 हजार रू. देने की घोषणा की।
इसी प्रकार महापौर ने पार्षद व जनता की मांग पर वार्ड 23 के षिविर में वार्ड की सरस्वतीनगर स्टेषन के समीप की कालोनी में निकास हेतु नाली निर्माण करने महापौर निधि से 3 लाख रू. देने की मंच से घोषणा की । इस पर पार्षद एवं वार्डवासियों ने महापौर श्री एजाज ढेबर को हार्दिक धन्यवाद दिया। षिविर में आवेदन देने के तत्काल पष्चात राषन कार्ड बनाकर कौषल्या यादव, योगराज सोनवाने, प्रवीण अग्रवाल, यामिनी धीवर, पूर्णिमा पटेल, निषा तांडी, सुल्ताना , बिंदेष्वरी यादव को प्रदत्त किये गये। एनयूएलएम की ओर से समूह ़ऋण योजना में आवेदन तत्काल स्वीकृत कर बैंक लिंकिंग कर सन साइन महिला स्वसहायता समूह की महिलाओं को 1 लाख 80 हजार रू. की ऋण राषि का धनादेष प्रदत्त किया गया। आवर्ती निधि योजना के तहत गणेष महिला स्वसहायता समूह, प्रगति महिला स्वसहायता समूह, मां शक्ति महिला स्वसहायता समूह को 10 – 10 हजार रू. का धनादेष प्रदत्त किया गया। स्ट्रीट वेण्डर कार्ड षिविर में तत्काल बनाकर पवन साहनी , सुमित्रा साहू, हिरमन निषाद, चंदा देवी शर्मा, तारणदास मानिकपुरी, अब्दुल मजीद, संतोष पटेल, मंजू ठाकुर, प्रभाकर शर्मा, रमेष साहू, ताना बाई साहू, प्रिती यादव, प्रमिला देवांगन, निर्मला साहू, संजय साहू, विष्वनाथ यादव, दीपक साहू, गायत्री सिन्हा, पार्वती गोस्वामी, मनीषा साहनी, टुनटुन साहनी को प्रदत्त किये गये।
वहीं दोनो वार्डो वार्ड 22 एवं 23 के आज के शिविरों में महापौर, रायपुर उत्तर विधायक, एमआईसी सदस्यों, पार्षदों ने समस्त नागरिकों से नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण से पूरी तरह से सुरक्षित रहने हेतु राज्य शासन के स्वास्थ्य विभाग के कोविड 19 टीकाकरण स्टाॅल में जाकर नियत समय पर कोरोना का पहला, दूसरा टीका सहित बुस्टर डोज अनिवार्य रूप से लगवाने का आव्हान किया। वहीं महापौर, एमआईसी सदस्यों, पार्षदों ने छत्तीसगढ़ शासन एवं रायपुर जिला प्रशासन के निर्देशानुसार सम्पूर्ण रायपुर नगर पालिक निगम परिक्षेत्र में निरंतर चलाये जा रहे हर घर हरियाली महाभियान के तहत नागरिकों को निःशुल्क पौधे वितरित किये एवं उनसे प्रत्येक पौधे को सुरक्षित रूप से रोपित कर उसके पेड़ बनते तक समुचित देखभाल का संकल्प लेने का आव्हान किया।
डाॅ. ईष्वरीचरण शुक्ल वार्ड एवं शहीद मनमोहन सिंह बख्शी वार्ड में आज के शिविर में इन दोनों वार्डों में कुल 720 आवेदन शिविर में मिले, जिनमें से 686 आवेदन तत्काल निराकृत कर दिये गये। 125 स्वास्थ्य बीमा आयुष्मान कार्ड बनाकर प्रदत्त किये गये। नये श्रमिक कार्ड 53, नये राशन कार्ड 34 बनाकर आवेदनों का तत्काल निदान शिविर स्थल पर किया गया। 125 नागरिको को तत्काल आय प्रमाण पत्र बनाकर दिये गये। 29 लोगो को आधार कार्ड बनाकर तत्काल दिये गये। मोर महापौर मोर द्वार अभियान के तहत अब तक विगत 27 जून से 2 अगस्त तक 32 दिनों में 64 वार्डो में लगाये गये शिविर में कुल 27339 आवेदन प्राप्त हुए है, जिसमें से 22917 आवेदनों को तत्काल निराकृत किया गया है। दस्तावेज पूर्ण न होने के कारण से 25 आवेदन अस्वीकृत किये गये है। 4207 आवेदनों को निदान करने हेतु प्रक्रिया में लिया गया है, जिसमें 1716 आवेदन मतदाता परिचय पत्र बनाने के सम्मिलित है । 6442 लोगों को आय प्रमाण पत्र, 3039 लोगों को आयुष्मान कार्ड, 1053 लोगों को नया आधार कार्ड, 216 लोगों को वेंडर कार्ड, 226 लोगों को बैंक लींकेज, 45 आवेदकों को नया नल कनेक्शन , खराब नल कनेक्शन को 50 स्थानों पर तत्काल सुधारा गया है। 1274 लोगों को नया श्रमिक कार्ड, 839 लोगों को नया राशन कार्ड दिया गया है। विद्युत विभाग ने 96 नये लाईट लगाये हैं। 109 लाईट तत्काल सुधारे गये है । 151 स्थानों पर नाली की तत्काल सफाई करवायी गयी है। शिविरों में कोविड टीका 1203 लोगों को लगाया गया है । 46 भिन्न स्थानों से कचरा तत्काल उठाया गया है। पी.एम. स्वनिधि प्रोफाईलिंग योजना में 227 प्रकरण स्वीकृत हुए है । 863 जाति प्रमाण पत्र, 872 निवास प्रमाण पत्र, 42 जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, 8 विवाह पंजीयन प्रमाण पत्र सहित प्रधानमंत्री आवास योजना में 65 आवेदन, पेंशन योजनाओं में 139 आवेदन स्वीकृत किये गये है। मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत मोबाईल मेडिकल युनिट के माध्यम से शिविरों में पहुंचे 2740 नागरिकों की निःशुल्क स्वास्थ्य जांच कर उन्हें चिकित्सकों ने आवश्यक चिकित्सकीय परामर्श एवं निःशुल्क दवाईयां प्रदत्त की है। वहीं महिला एवं बाल विकास विभाग और समाज कल्याण विभाग द्वारा 417 आवेदनों का तत्काल निराकरण किया गया है। 99 करदाता नागरिकों ने शिविर में पहुंचकर निगम राजस्व विभाग को संपत्तिकर स्वस्फूर्त रूप से अदा किया है। शिविर में राशन कार्ड, आधार कार्ड, श्रम कार्ड तत्काल बनाकर दिये गये। इस तरह एक पंडाल के नीचे आमजनों को विविध शासकीय योजनाओं का तत्काल वांछित लाभ दिलवाया गया। महापौर श्री एजाज ढेबर ने लोगों की भीड़ को देखकर जनसुविधा हेतु आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, श्रम कार्ड के स्टाल में सभी दस्तावेज देखकर टोकन देकर कार्य करने के निर्देश दिये हैं, ताकि लोगों को असुविधा ना होने पाये। दोनों वार्डों के 21 नागरिकों ने महापौर को फोन पर जनसमस्या बताई, जिनका तत्काल परीक्षण कर त्वरित समाधान महापौर के निर्देश पर करवाया गया। महापौर श्री एजाज ढेबर वार्ड 22 व 23 के शिविर के एक पंडाल में लगाये गये सभी विभागों के जनसमस्या निवारण शिविर में प्रत्येक वार्ड का निरीक्षण करते रहे एवं कार्य की मॉनिटरिंग स्वयं करके लोगो से समस्याएं पूछकर उनका त्वरित निराकरण अपने समक्ष अधिकारियों को बुलाकर निर्देशित कर प्रशासनिक तौर पर सुनिश्चित करवाते रहे, जिससे दोनों वार्ड के रहवासियों को तत्काल राहत प्राप्त हुई।
4 अगस्त 2022 गुरूवार को नगर पालिक निगम जोन 4 के मौलाना अब्दुल रउफ वार्ड क्रमांक 46 के नेताजी सुभाष स्टेडियम परिसर में सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक मोर महापौर मोर द्वार कार्यक्रम के तहत 34 वें दिन जनसमस्या निवारण शिविर लगाया जायेगा। इसके पूर्व महापौर श्री एजाज ढेबर शिविर दिवस दिनांक 4 अगस्त 2022 गुरूवार को निर्धारित समय सुबह 9 बजे से 11 बजे तक फोन नंबर 9111666201 अथवा 9301953201 पर मौलाना अब्दुल रउफ वार्ड के रहवासी लोगों से जनसमस्या एवं सुझाव को लेकर वार्ड के संबंध में सीधे चर्चा कर जनसमस्या और सुझाव प्राप्त करेंगे ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular