Tuesday, December 3, 2024
Homeक्राइमनदी में सुसाइड करने वाले व्यवसायी के बेटे की मिली लाश

नदी में सुसाइड करने वाले व्यवसायी के बेटे की मिली लाश

दुर्ग। शिवनाथ नदी में दो युवकों की गुरुवार सुबह लाश मिली। पहली लाश की पहचान राजनांदगांव निवासी ऋषभ सिंघल (26 साल) के रूप में हुई है। ऋषभ के पास से पुलिस को सुसाइड लेटर भी मिला है, जिससे ये साफ है कि उसने खुदकुशी की है। वह क्रेशर व्यवसायी का बेटा था। वहीं दूसरे युवक की पहचान के लिए पुलिस लोगों से पूछताछ कर रही है।

दुर्ग सीएसपी अभिषेक झा ने बताया कि ऋषभ सिंघल राजनांदगांव के वर्धमान नगर का रहने वाला था। घरवालों ने बताया कि बुधवार शाम को वह जिम जाने की बात कहकर बाइक से निकला था। जब रात तक वह घर नहीं लौटा तो परिजनों को चिंता हुई। उन्होंने उसके मोबाइल में कॉल किया तो वो बंद बताया। इसके बाद परिजनों ने पुलिस में शिकायत की। पुलिस ने मोबाइल लोकेशन निकाला तो वह दुर्ग का मिला।

गुरुवार को पुलिस जब दुर्ग में बघेरा के पास बने शिवनाथ नदी के ब्रिज पर पहुंची वहां ऋषभ की बाइक चप्पल व कपड़े मिले। जब उसके मोबाइल में फोन किया गया तो वह नहीं लगा। इसके बाद एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया। एसडीआरएफ की टीम ने कई घंटे की खोज के बाद ऋषभ का शव बरामद कर लिया। उसके अलावा एक और शव को भी बरामद किया गया है। दूसरा शव भी 25-30 साल के युवक की बताया जा रहा है। ऋषभ के कपड़ों से एक सुसाइड लेटर मिला है। उसमें उसने अपने माता पिता से मॉफी मांगते हुए लिखा है कि “मुझे माफ कर देना। मैं इस तरह अब और नहीं रह सकता हूं। इतने दिन तक आप लोगों का का चेहरा देखकर जिंदा रहा, लेकिन अब इस तरह और नहीं जी सकता हूं। इसलिए मैं खुदकुशी करने जा रहा हूं।”

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular