Thursday, November 21, 2024
Homeक्राइमछत्तीसगढ़ में ED की रेड: रायपुर-दुर्ग में ज्वेलर्स और कपड़ा व्यापारी के...

छत्तीसगढ़ में ED की रेड: रायपुर-दुर्ग में ज्वेलर्स और कपड़ा व्यापारी के यहां रेड,CA के ठिकाने पर दी दबिश

रायपुर । छत्तीसगढ़ में इनकम टैक्स की रेड के बाद अब प्रवर्तन निदेशालय ने छापा मारा है। यह कार्यवाही शुक्रवार सुबह से शुरू हुई है। बताया गया है कि ईडी की टीम ने रायपुर में कुछ ज्वेलर्स और कपड़ा व्यापारियों के यहां रेड मारी है। इसके अलावा दुर्ग में भी ज्वेलर्स और एक सीए के घर में दबिश दी है।

मिली जानकारी के अनुसार प्रवर्तन निदेशालय की एक टीम शुक्रवार सुबह प्रदेश के अलग-अलग जिलों में छापे के लिए गई थी। इन टीमों में दिल्ली के अफसर शामिल हैं। अब तक मिली जानकारी के अनुसार रायपुर में टीम ने पगारिया ज्वेलर्स के यहां छापा मारा है। इसके अलावा राजधानी में कुछ अन्य जगहों पर भी टीम के रेड करने की खबर है।

वही दुर्ग में भी टीम ने नवकार ज्वेलर्स और सीए कोठारी ब्रदर्स के यहां छापा मारा है। कुछ स्थानों पर भी टीम कार्यवाही कर रही है। राजनांदगांव के नाकोड़ा टेक्सटाइल में भी छापे की कार्यवाही चल रही है। कुछ और जिलों में भी टीम के जाने की खबर है।

आपको बता दें कि 2 दिन पहले आयकर विभाग की टीमों ने छत्तीसगढ़ में दबिश दी थी। उनके निशाने पर स्टील और बिजली उद्योग से जुड़े कारोबारी समूह है। आयकर विभाग की टीमों ने रायपुर, कोरबा ,रायगढ़ में 10 से अधिक घरों, प्रतिष्ठान और कार्यालयों पर जांच करी थी।

बताया गया था कि आयकर विभाग के अफसरों की अलग-अलग टीमों ने बुधवार सुबह 6:00 बजे रायपुर के वॉलफोर्ट सिटी, फरिश्ता कंपलेक्स, मारुति सर्विस सिलतरा, धनकुन स्टील सिलतरा, एचएसआर रोलर, नूतन इस्पात सहित कई प्रतिष्ठानों, घरों और कार्यालयों में पहुंची थी। उन्होंने वहां मौजूद लोगों से फोन ले लिए थे। वहीं किसी को बाहर जाने और बाहर से भीतर जाने से मना कर दिया गया था। टीम में शामिल अफसर ने वहां दस्तावेज आदि की तलाश की थी। हालांकि इस कार्यवाही में क्या निकल कर सामने आया । यह अब तक पता नहीं चल सका है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular