Saturday, November 23, 2024
Homeखास खबरधर्मांतरण को लेकर हंगामा, गांव वालों ने किया प्रार्थना सभा का विरोध

धर्मांतरण को लेकर हंगामा, गांव वालों ने किया प्रार्थना सभा का विरोध

गरियाबंद। गरियाबंद जिले में धर्मांतरण को लेकर हंगामा हो गया। सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण एकत्र होकर सड़क पर निकल आए। उन्होंने कहा कि हमारे भाई-बंधु खुद का धर्म छोड़कर ईसाई धर्म को अपना रहे हैं। इससे हमारी संस्कृति खतरे में है। ग्रामीणों ने बाहर से आए लोगों का विरोध शुरू कर दिया। माहौल बिगड़ने की सूचना मिलने पर SDM सहित पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई। ग्रामीणों ने धर्मांतरण नहीं रुकने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।

दरअसल राजिम के गांव कौंदकेरा में हर रविवार ईसाई समाज की ओर से प्रार्थना सभा होती है। उसमें बाहरी लोग आते हैं। गांव वाले इसका विरोध कर रहे हैं। उनका कहना है कि हम एक ही माता-पिता के बच्चे हैं, लेकिन अब हम भाइयों का धर्म बदल गया है। उन्होंने कहा कि दूसरे धर्म में गए हमारे अपनों को वापस अपने धर्म में लाना है। इस दौरान प्रार्थना के लिए पहुंचे लोगों का ग्रामीणों ने विरोध शुरू कर दिया। इसकी सूचना SDM अविनाश भोई को दी गई।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular