Monday, April 7, 2025
HomeUncategorizedप्रियंका गांधी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव, दो महीने में दूसरी बार हुईं...

प्रियंका गांधी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव, दो महीने में दूसरी बार हुईं संक्रमित

नई दिल्ली। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा एक बार फिसे कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. उन्होंने बुधवार को कहा कि वह दो महीने में दूसरी बार कोरोना पॉजिटिव हो गई हैं. ट्विटर पर प्रियंका गांधी ने कहा: ‘एक बार फिर से आज कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई हूं. घर पर ही आइसोलेशन में हूं और पूरे प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है.

इससे पहले जून में भी प्रियंका गांधी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई थीं. मंगलवार शाम को राज्यसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी कोरोना से संक्रमित होने की जानकारी दी.

खड़गे ने ट्वीट किया कि मेरी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मैं उन लोगों से सावधानी बरतने का अनुरोध करता हूं जो हाल ही में मेरे संपर्क में आए थे. इस बीच, केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटों के दौरान 16,047 नए कोविड संक्रमण के मामले सामने आए है. जबकि 54 लोगों की मौत की सूचना है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular