Saturday, November 23, 2024
Homeखास खबरछत्तीसगढ़ चेम्बर एवं पुलिस विभाग रायपुर के सानिध्य में दिनांक 17-08-2022 को...

छत्तीसगढ़ चेम्बर एवं पुलिस विभाग रायपुर के सानिध्य में दिनांक 17-08-2022 को चेम्बर भवन में ऑनलाइन फ्रॉड, साइबर एवं सिक्योरिटी जागरूकता कार्यशाला का होगा आयोजन

छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, महामंत्री अजय भसीन, कोषाध्यक्ष उत्तम गोलछा, कार्यकारी अध्यक्ष राजेन्द्र जग्गी ,विक्रम सिंहदेव, राम मंधान, मनमोहन अग्रवाल ने बताया कि लगातार बढ़ रहे साइबर क्राईम को रोकने हेतु छत्तीसगढ़ चेम्बर एवं पुलिस विभाग रायपुर के सानिध्य में दिनांक 17-08-2022 को चेम्बर भवन में ऑनलाइन फ्रॉड, साइबर एवं सिक्योरिटी जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है जिसके संयोजक चेम्बर उपाध्यक्ष जय नानवानी एवं चेम्बर कार्यकारी महामंत्री कपिल दोशी हैं ।

 

चेम्बर उपाध्यक्ष जय नानवानी ने कहा कि इंटरनेट और स्मार्टफोन के उपयोग लगातार बढ़ने के साथ-साथ डिजिटल पेमेंट्स और सोशल मिडिया का उपयोग पहले की तुलना में बढ़ चूका है और इन सबके साथ साइबर फ्राड करने वालों को भी नए-नए अवसर मिलने लगे हैं जिसे रोकने के लिए व्यपारियों को वर्तमान समय में हो रहे सभी साइबर अपराधों व ठगी से संबंधित सुरक्षा की जानकारी देने एवं जागरूकता फ़ैलाने हेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया है ।

 

 

 

 

 

चेम्बर कार्यकारी महामंत्री कपिल दोशी ने बताया कि ऑनलाइन फ्रॉड, साइबर एवं सिक्योरिटी जागरूकता कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में श्री प्रशांत अग्रवाल जी उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर होंगे । मुख्य वक्ता के रूप में साइबर फॉरेंसिक एक्सपर्ट सुश्री मोनाली गुहा जी होंगी । विशिष्ट अतिथि में श्री सुखनंदन राठौर जी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रायपुर (शहर), श्री कीर्तन राठौर जी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रायपुर (ग्रामीण), श्री देव चरण पटेल जी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम रायपुर, श्री अभिषेक माहेश्वरी जी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राइम रायपुर एवं श्री अविनाश मिश्रा जी सी.एस.पी. कोतवाली रायपुर उपस्थित रहेंगे ।

 

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular