आज ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों के लिए मतलब की खबर है| रेलवे ने आज के दिन कुल 112 ट्रेनों को कैंसिल (Cancel Train List) करने का फैसला किया है| वहीं रिशेडयूल ट्रेनों की लिस्ट (Reschedule Train List) में कुल 7 ट्रेनों के नाम शामिल है।
कुल 14 ट्रेनों को आज के दिन डायवर्ट (Divert Train List) किया गया है| ऐसे में अगर आप 3 दिन के लंबे वीकेंड के बाद आज ट्रेन से सफर करने वाले हैं तो अपने कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट को जरूर चेक करें| इससे आपको रेलवे स्टेशन जाकर वापस लौटकर नहीं आना पड़ेगा|
पिछले कुछ समय से देश के कई हिस्से जैसे ओडिशा, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, झारखंड, पश्चिम बंगाल आदि जैसे राज्यों में भारी बारिश हो रही है| इसका सीधा असर रेलवे के संचालन पर पड़ा है| इसके साथ ही ट्रैफिक ब्लॉक (Traffic Block) और रेल की पटरियों की मरम्मत के कारण भी ट्रेनों को कैंसिल करना पड़ता है| हर दिन रेल की पटरियों से सैकड़ों की संख्या में ट्रेनें गुजरती है|
रद्द ट्रेनों की लिस्ट में नागपुर-वर्धा मेमू एक्सप्रेस (01374), नागपुर-कोल्हापुर एक्सप्रेस (11403), पुणे-कोल्हापुर (11421) समेत कुल 112 ट्रेनों को कैंसिल किया गया है| वहीं रिशेडयूल की लिस्ट में तिरुवनंतपुरम सेंट्रल-सिकंदराबाद एक्सप्रेस (17229), बरेली-भुज (14311), इतवारी-बिलासपुर (12856) समेत कुल 7 ट्रेनें इस लिस्ट में शामिल हैं| इसके साथ ही डायवर्ट ट्रेनों की लिस्ट में हावड़ा-जबलपुर एक्सप्रेस (11448), भुसावल-हजरत निजामुद्दीन (12405) समेत कुल 14 ट्रेनें इस लिस्ट में शामिल है|