Sunday, April 6, 2025
HomeUncategorizedदीवार को छूते ही लगा करंट, कॉलेज स्टूडेंट हुए घायल

दीवार को छूते ही लगा करंट, कॉलेज स्टूडेंट हुए घायल

बिलासपुर। सरकंडा थाना क्षेत्र में करंट की चपेट में आने से युवक घायल हो गया। शिवम होम्स कॉलोनी निवासी आयुष तिवारी कॉलेज स्टूडेंट है। लगातार हो रही बारिश के चलते कॉलोनी में जलभराव हो गया था। आयुष के घर के बाहर लगे मीटर के पास करंट आ गया था। दीवार में हाथ लगते ही आयुष करंट से चिपक गया। कुछ सेकेंड तक करंट लगने के बाद झटका खाकर वह नीचे गिरा और अचेत हो गया। उसकी हालत देखकर परिजन तत्काल उसे निजी अस्पताल ले गए।

बारिश में हर तरफ गीला हो जाता है। ऐसे में किसी भी लोहे के वस्तु को सावधानी के साथ हाथ लगाएं। इसी तरह घर में लगे बिजली तार का भी ध्यान रखें। तार कटे न रहें, इसका ध्यान रखें। बिजली तार कटे होने पर तत्काल सुधरवा लें। बारिश में बिजली तार और खंभों से भी करंट लगने की आशंका रहती है। इस स्थिति में सावधान रहना चाहिए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular