Saturday, November 23, 2024
Homeखास खबररेलवे का यात्रियों का बड़ा झटका, 112 ट्रेन कैंसल और 14 ट्रेनों...

रेलवे का यात्रियों का बड़ा झटका, 112 ट्रेन कैंसल और 14 ट्रेनों को किया डायवर्ट, इन राज्यों के बीच फंसे यात्री

आज ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों के लिए मतलब की खबर है| रेलवे ने आज के दिन कुल 112 ट्रेनों को कैंसिल (Cancel Train List) करने का फैसला किया है| वहीं रिशेडयूल ट्रेनों की लिस्ट (Reschedule Train List) में कुल 7 ट्रेनों के नाम शामिल है।

कुल 14 ट्रेनों को आज के दिन डायवर्ट (Divert Train List) किया गया है| ऐसे में अगर आप 3 दिन के लंबे वीकेंड के बाद आज ट्रेन से सफर करने वाले हैं तो अपने कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट को जरूर चेक करें| इससे आपको रेलवे स्टेशन जाकर वापस लौटकर नहीं आना पड़ेगा|

पिछले कुछ समय से देश के कई हिस्से जैसे ओडिशा, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, झारखंड, पश्चिम बंगाल आदि जैसे राज्यों में भारी बारिश हो रही है| इसका सीधा असर रेलवे के संचालन पर पड़ा है| इसके साथ ही ट्रैफिक ब्लॉक (Traffic Block) और रेल की पटरियों की मरम्मत के कारण भी ट्रेनों को कैंसिल करना पड़ता है| हर दिन रेल की पटरियों से सैकड़ों की संख्या में ट्रेनें गुजरती है|

रद्द ट्रेनों की लिस्ट में नागपुर-वर्धा मेमू एक्सप्रेस (01374), नागपुर-कोल्हापुर एक्सप्रेस (11403), पुणे-कोल्हापुर (11421) समेत कुल 112 ट्रेनों को कैंसिल किया गया है| वहीं रिशेडयूल की लिस्ट में तिरुवनंतपुरम सेंट्रल-सिकंदराबाद एक्सप्रेस (17229), बरेली-भुज (14311), इतवारी-बिलासपुर (12856) समेत कुल 7 ट्रेनें इस लिस्ट में शामिल हैं| इसके साथ ही डायवर्ट ट्रेनों की लिस्ट में हावड़ा-जबलपुर एक्सप्रेस (11448), भुसावल-हजरत निजामुद्दीन (12405) समेत कुल 14 ट्रेनें इस लिस्ट में शामिल है|

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular