रायपुर शंकर नगर खमारदी स्तिथ कल्याण पब्लिक स्कूल मे पुलिस विभाग द्वारा सुनो रायपुर अभियान के माध्यम से विद्यार्थियों को साइबर फ्रॉड से बचने हेतु जागरूकता अभियान के तहत विभिन्न प्रकार की जानकारी देते हुए ऑनलाइन ठगी से बचने सतर्क रहने, और सेफ रहने हेतु बताया की अपने बैंक की जानकारी किसी को नहीं देना चाहिए, किसी भी व्यक्ति को फोन पर अपनी निजी जानकारी नहीं देना चाहिए जैसे आधार नंबर, पेन नम्बर, ए टी एम, ओ टी पी नंबर, आदि शेअ र नहीं करना चाहिए, अनजान नंबर से आए लिंक को कभी क्लिक नहीं करना चाहिए अन्यथा हमारा फोन हैक हो सकता है, आदि बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी देकर साइबर अपराध से बचने और सतर्क रहने हेतु जागरूक किया, सभी विद्याथियो ने भी इन महत्वपूर्ण बातो को ध्यान से सुना और अपने परिवार मे, मित्रो को, और अन्य सभी को भी जागरूक करने का संकल्प लिया, इस कार्यक्रम मे रायपुर पुलिस टी आई विजय यादव, अन्य पुलिस अधिकारी, जनप्रतिनिधि रोहित साहू, स्कूल डायरेक्टर राजेश सक्सेना, प्राचार्य शीला गुजर, समस्त शिक्षकगन , विद्यार्थी गण उपस्तिथ थे l
सायबर क्राइम से बचने हेतु पुलिस ने विद्यार्थियों को किया जागरूक…. कल्याण पब्लिक स्कूल मे पुलिस की कार्यशाला
RELATED ARTICLES