अनिश्चित कालिन हडताल का आज तीसरा दिन है वन विभाग के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी वाहन चालक / कम्प्युटर आपरेटर / दैनिक श्रमिक / तेन्दुपत्ता गोदाम सुरक्षा श्रमिक / जाबदर कर्मचारी लोग विगत कई वर्ष से नियमितीकरण के मांग को लेकर अनवरत रैली एवं हडताल करते हुये आ रहे है । वर्तमान सरकार के द्वारा जन घोषणा पत्र में नियमितीकरण करने का वादा किया हुआ है किन्तु नियमितीकरण के संबंध निर्णय नहीं लिये जाने से नाराज दैनिक वेतन भोगी अनिश्चित कालिन हड़ताल में बैठे हुये है । नियमितीकरण के संबंध में परिक्षण करने के लिये औपचारिक्ता निभाने के लिये समिति गठन किया हुआ है जो आज दिवस तक नियमितीकरण के संबंध में सकरात्मक निर्णय नहीं ले पाया है जिसके कारण दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों में काफी नाराजगी है । छग दैनिक वेतन भोगी वन कर्मचारी संघ ने नियमितीकरण एवं स्थायीकरण के मांग को लेकर राज्यपाल मुख्यमंत्री वनमंत्री प्रधान मुख्य वन संरक्षक जी को विगत 04 वर्षो से ज्ञापन सौपते हुये आ रहे है । संगठन के पदाधिकारी मुख्यमंत्री से लेकर समस्त मंत्रीयों से मुलाकात किये है किन्तु किसी प्रकार का सकरात्मक पहल नही किया गया है और ना ही जाच कमेटी के द्वारा अभिमत दिया गया है । महाधिवक्ता कार्यालय तक संघ के पदाधिकारियों ने दौड लगाया लेकिन सभी का कहना है कि जो कुछ भी करेगा मुख्यमंत्री ही करेगा । हिमाचल प्रदेश सरकार ने 05 साल सेवा पूर्ण करने वाले दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को नियमितीकरण किया है । बिहार सरकार ने बिहार में 2007 से 2016 तक कार्यरत कर्मचारियों नियमितीकरण किया है उतराखण्ड में 10 वर्ष सेवा करने वाले को नियमितीकरण किया है और मध्यप्रदेश सरकार ने 10 वर्षों से कार्यरत को नियमितीकरण किया है एवं नियमितीकरण से वंचित दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी जिनकी सेवा अवधि 02 वर्ष पूर्ण हो चुका था उसको स्थायी कर्मी बनाकर नियुक्ति आदेश जारी करते हुये स्थायीकरण किया है । दो सूत्रिय मांगो को लेकर छत्तीसगढ़ के वन विभाग के दैनिक वेतन भोगी वाहन 20 अगस्त से अनिश्चित कालिन हडताल पर है चालक / कम्प्युटर आपरेटर / दैनिक श्रमिक आपसे निवेदन करता है कि वन विभाग के 6500 दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी / दैनिक श्रमिक जिनकी सेवा अवधि 10 वर्ष पूर्ण हो चुका है उसे नियमितीकरण करें और जिनकी सेवा अवधि 02 वर्ष पूर्ण हो चुका था उसे स्थायी कर्मी बनाकर नियुक्ति आदेश जारी करते हुये स्थायीकरण करें । उक्त आदोलन को पुरे छत्तीसगढ़ के कोने कोने से दैनिक वेतन भोगी , वाहन चालक कम्प्युटर आपरेटर , दैनिक श्रमिक कुक तेन्दुपत्ता गोदाम सुरक्षा श्रमिक , जाबदर कर्मचारी हड़ताल में सामिल है ।
नियमितीकरण के मांग को लेकर दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी अनिश्चित कालिन हड़ताल
RELATED ARTICLES