Saturday, November 23, 2024
Homeराजनीतिबड़ा झटका: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को लेकर आई ये खबर

बड़ा झटका: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को लेकर आई ये खबर

दिल्ली-एनसीआरभारतराज्यछत्तीसगढ़विश्वमनोरंजनवीडियोखेलधर्म-अध्यात्मविज्ञानप्रौद्योगिकीCG-DPREPaperCOVID-19व्यापारजरा हटकेलाइफ स्टाइलसम्पादकीयPhoto Stories BREAKING असम में एक और आतंकी गिरफ्तारचेन्नई: महिला कोच में घुसने से रोका, आदमी ने आरपीएफ सिपाही पर हमला कियाजम्मू-कश्मीर के सांबा में बीएसएफ के जवानों ने नशीले पदार्थों की तस्करी की कोशिश को नाकाम करते हुए पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिरायानाके के दौरान एक्साइज विभाग की कार्रवाई, दंपति को 5.30 लाख पैनल्टीगुजरात: 70 दिनों में दशक की सबसे तेज 100% बारिशजालंधर से बड़ी खबर: निजी अस्पताल के छात्रावास में नर्स की धारदार हथियार से हत्याअर्धनग्न अवस्था में मिला युवती शव, दुष्कर्म कर हत्या38 एथलीट राष्ट्रीय खेलों में हिस्सा लेंगेपाक ‘कर्नल’ ने हमले के लिए दिए 30 हजार रुपये, कहा- एलओसी पर पकड़ा गया आतंकीस्कूल में हड़कंप, शिक्षिका ने लगाया ये आरोप Home/भारत/बड़ा झटका: झारखंड के… भारत बड़ा झटका: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को लेकर आई ये खबर ₹244.00 jantaserishta.com25 Aug 2022 11:25 AM x न्यूज़ क्रेडिट: आजतक रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, निर्वाचन आयोग ने झारखंड सीएम हेमंत सोरेन की सदस्यता रद्द करने की सिफारिश राज्यपाल को भेजी है. चुनाव आयोग ने लाभ के पद पर होने के आरोपों पर अपनी राय भेजी है. माना जा रहा है कि सीएम हेमंत सोरेन की विधानसभा सदस्यता पर खतरा मंडराने लगा है. राज्यपाल चुनाव आयोग की सिफारिश पर हेमंत सोरेन की सदस्यता भी रद्द कर सकते हैं. यह मामला हेमंत सोरेन द्वारा खुद को खनन पट्टा देने का है. इस मामले में चुनाव आयोग ने जांच की थी. संविधान के अनुच्छेद 192 के तहत, किसी सदस्य को अयोग्य ठहराने के मामले में अंतिम फैसला राज्यपाल को करना होता है. दरअसल, झारखंड सीएम हेमंत सोरेन पर लाभ के पद पर होने के आरोप लगे थे. बीजेपी ने हेमंत सोरेन की सदस्यता रद्द करने की मांग की थी. इस मामले में 18 अगस्त को सुनवाई पूरी हो गई थी. अब निर्वाचन आयोग ने इस मामले में अपनी राय राज्यपाल को भेजी है. दरअसल, हेमंत सोरेन पर झारखंड का सीएम रहते खनन पट्टा खुद को और अपने भाई को जारी करने का आरोप है. उस वक्त हेमंत सोरेन पर खनन मंत्रालय भी थी. ईडी ने हाल ही में खनन सचिव पूजा सिंघल को मनी लॉन्ड्रिंग के केस में गिरफ्तार किया था, पूजा ने ही खनन का लाइसेंस जारी किया था.

 

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular