Thursday, April 17, 2025
HomeUncategorizedनाबालिक बच्चों को क्लब में एंट्री देकर उड़ाई जा रही है नियमों...

नाबालिक बच्चों को क्लब में एंट्री देकर उड़ाई जा रही है नियमों की धज्जियांं

रायपुर । आपकी अपनी पार्टी (पीपल्स) के प्रदेश प्रधान महासचिव राजेश मुखर्जी ने बताया कि विधानसभा रोड स्थित अंबुजा माल के सेकेण्ड फ्लोर में संचालित द-म्यूजिक क्लब के संचालक द्वारा शासन-प्रशासन के नाक के नीचे खुलेआम आबकारी नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है। ज्ञात हो कि उक्त क्लब में रात्रि 11 बजे के बाद शराब पिलाया जा रहा है, इतना ही नहीं रात्रि 11 बजे के बाद नाबालिक बच्चों को प्रवेश देकर, कम उम्र के बच्चों को शराब परोसने भी नहीं हिचकते। इस तरह नवयुवा जो जिनका आने वाला सुनहरा भविष्य है, उनके फ्यूचर के साथ शासन-प्रशासन के नियमों को ताक में रखकर खिलवाड़ किया जा रहा है। राजेश मुखर्जी ने बताया कि ऐसे क्लब संचालन कर्ता पर कड़ी कार्यवाही कर उनका लाइसेंस रद्द करने की मांग को लेकर आज पुलिस महानिर्देशक (डीजीपी) पुलिस अधीक्षक (एसपी) को ज्ञापन सौंपकर तत्काल कार्यवाही की मांग की गई है। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन तीन दिवस के भीतर कार्यवाही नहीं करती है तो हमारी पार्टी उक्त क्लब के समक्ष प्रदर्शन कर इसका कड़ा विरोध करेगी। जिसकी जिम्मेवारी शासन-प्रशासन की होगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular