Saturday, November 23, 2024
Homeखास खबरबैल दौड़ ,बैल सजाओ प्रतियोगिता 27 अगस्त को रावणभाठा दशहरा मैदान में

बैल दौड़ ,बैल सजाओ प्रतियोगिता 27 अगस्त को रावणभाठा दशहरा मैदान में

रायपुर श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव एवं विकास समिति रायपुर के तत्वाधान में पोला पर्व महोत्सव के अवसर पर बैल दौड़ ,बैल सजाओ और किसान सम्मान समारोह का आयोजन रावण भाटा दशहरा मैदान रायपुर में 27 अगस्त दिन शनिवार को दोपहर 2:00 बजे से आयोजित किया गया है। बैल दौड़ प्रतियोगिता आयोजन के सम्बन्ध मे आयोजन समिति के अध्यक्ष माधव लाल यादव ने बताया कि प्रतियोगिता की पूरी तैयारी कर ली है समिती के सदस्यो और ग्राम वासियों को जल व्यवस्था, मंच पंडाल साउंड सर्विस नारियल पंजीयन प्रभारी निर्णायक मंडल अतिथि स्वागत साफ-सफाई मैदान पानी टैंकर आदि प्रभारियों को अलग-अलग दायित्व सौंपा गया हैं प्रतियोगिता में सर्वप्रथम सुंदर सुंदर सज धज के बैलों के पीठ पर आकर्षक झांकी बना कर लाए हुए सभी प्रकार के सिंगार करके आए हुए बैलों की साज सज्जा सजावट के किए हुए बैलों की पूजा अर्चना की जाएगी उन्हें छत्तीसगढ़ी व्यंजन थेठरी, खुरमी ,चीला आदि का भोग खिलाया जाएगा साथ ही नांदिया बैला की भी पूजा अर्चना की जाएगी तत्पश्चात बैल सजावट का निर्णय निर्णायक मंडल के सदस्य लेंगे बैल सजावट में प्रथम पुरस्कार के रुप में ₹3100 नगद राशि द्वितीय ₹2100 और तृतीय ₹1500 रुपए नगद दी जाएगी तथा बैल दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम ₹3000 नगद राशि द्वितीय ₹2000 और तृतीय ₹1000 नगद राशि दी जाएगी इसके अलावा प्रतियोगिता में शामिल सभी बैल जोड़ों को तथा अन्य जिलों से आए हुए बैल जोडा को भी प्रत्येक को सांत्वना राशि दी जाएगी।

प्रतियोगिता के तैयारी के संबंध में एक बैठक भाटा गांव के सोनकर सामुदायिक भवन में संपन्न हुई ।उक्त बैठक में जोहत राम सोनकर ,जय सोनकर, धनु लाल देवांगन ,ओमकार सोनकर ,माखन सोनकर रोहित सोनकर आदि सदस्य मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular