Friday, November 22, 2024
Homeखास खबरभाजपा - काँग्रेस के सांठगांठ के कारण छत्तीसगढ़ में कोई काम नहीं...

भाजपा – काँग्रेस के सांठगांठ के कारण छत्तीसगढ़ में कोई काम नहीं हो रहा, भाजपा और कांग्रेस सिर्फ राजनीति चमकाने में लगे है- सूरज उपाध्याय, प्रदेश सहसंयोजक, आप।

*

*भाजपा – काँग्रेस के सांठगांठ के कारण छत्तीसगढ़ में कोई काम नहीं हो रहा, भाजपा और कांग्रेस सिर्फ राजनीति चमकाने में लगे है- सूरज उपाध्याय, प्रदेश सहसंयोजक, आप।*

*प्रदेश के सरकारी कार्यालय बंद कोई सुध लेने वाला नही जनता सिर्फ परेशान कोई समाधान नहीं,सिर्फ राजनैतिक रोटियां सिक रही – उत्तम जायसवाल,प्रदेश सचिव, आप*

प्रदेश सहसंयोजक सूरज उपाध्याय ने भूपेश बघेल को आड़े हाथ लेते हुए उनके शासन काल पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भाजपा – काँग्रेस की सांठगांठ के कारण छत्तीसगढ़ में कोई शासकीय कार्य नही हो रहे है। दोनो भली भांति नीतिगत तरीके से राजनीति चमकाने में लगे हुए है।जनसाधारण की परेशानियों और त्रासदी से दोनो पार्टियों को कोई लेने देना नही है।

प्रदेश सचिव उत्तम जायसवाल ने कहा कि
प्रदेश के सरकारी कर्मचारी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर , मुख्यमंत्री तिजापोला मनाने व्यस्त है , थोड़ा बहुत समय रहता है तो दिल्ली दर्शन को चल देते है लेकिन वहां के स्कूल की सुध नहीं ले पाते और न ही प्रदेश के स्कूल की सुध ले पाते है। कही बच्चे गिरती छत के नीचे बैठने को मजबूर है तो कही ट्यूब में बैठकर नदी नाले पार कर रहे। सरकार को कोई लेना देना नही है।बेरोजगार सड़क पर है कोई सुध लेने वाला नही सिर्फ बेरोजगार भत्ते को लेकर आरोप प्रत्यारोप जमकर चल रहे है ।

आम जन महंगाई से त्राहि माम है न केंद्र को फिकर है, जी हां, यदि सरकार गिरा कर भाजपा सरकार बनती हो कुछ करोड़ और कुछ केस रफादफा करने का पूरा पुख्ता तंत्र मौजूद है। किसान को फसल का उचित मूल्य नहीं देंगे न ही उनका कर्जा माफ होगा, हां ,अरबपति मित्रो का लाखों करोड़ कर्जा माफ भी होगा और टैक्स छूट के साथ लाखो करोड़ टैक्स भी माफ होगा। भाजपा और कांग्रेस जनता के लिए अब सपनो के सौदागर बन कर रह गए है। इन्होंने शासन करने का अपना अधिकार भी जनता की नजर में खो दिया है।

आम आदमी पार्टी के दिल्ली में काम की बात है तो जिस प्रकार से दिल्ली के स्कूल, अस्पताल के बारे में भूपेश बघेल टिप्पणी कर रहे है ये दुर्भाग्यपूर्ण है यह पूरे देश के गरीबों का अपमान है। आज दिल्ली में पूरे देश के लोग सरकारी अस्पतालों में ईलाज कराने जाते है इसके अलावा आज दिल्ली के सरकारी स्कूलों की उपलब्धियाँ पूरे देश को पता है अब तो यह ख्याति विश्व प्रसिद्ध हो गई है ।कल ही न्यूयॉर्क टाइम्स अखबार के मुख्य पेज में दिल्ली के शिक्षा नीति की तारीफ में रिपोर्ट जारी की गई थी।छत्तीसगढ़ में स्कूल व अस्पतालों की स्थिति सुधार ले तो जनता के लिए बेहतर होगा और लोगों की दिल्ली की तारीफ पर फिर भी भरोसा न हो तो आप बताए अगर उन्हें फिर भी लगता है कि दिल्ली के सरकारी स्कूल, अस्पताल में कुछ काम नही हुआ है तो हम उन्हें स्कूल, अस्पताल दिखाने तैयार है ।

छत्तीसगढ़ में दोनों पार्टियाँ सिर्फ नूराकुश्ती कर रही है गांव में जाकर देखिए हालत प्रदेश बनने के बाद और खराब ही हुए है। २०२३ अब दूर नहीं जब छत्तीसगढ़ की जनता आम आदमी पार्टी की सरकार लाने को बेताब है और भाजपा और कांग्रेस की विदाई लगभग तय हो गई है।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular