Tuesday, March 11, 2025
HomeUncategorizedछत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के विरुद्ध गलत टिप्पणी करने पर अंतागढ़ जनपद पंचायत...

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के विरुद्ध गलत टिप्पणी करने पर अंतागढ़ जनपद पंचायत के सीईओ के खिलाफ कांकेर जिला एनएसयूआई के द्वारा पुतला दहन कर एफ आई आर दर्ज कराई गई

छत्तीसगढ़ शासन माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के कार्यकाल एवं उनके विरुद्ध अभद्र एवं अशोभनीय अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने एवं शासन की महत्वकांक्षी योजनाओं के संबंध में दुष्प्रचार कर शासन की छवि को धूमिल किया जा रहा है जनपद पंचायत अंतागढ़ के सीईओ पीआर साहू द्वारा जिसे कांकेर जिलाध्यक्ष एनएसयूआई सुमित राय के नेतृत्व में घोर निंदा कर पी.आर. साहू के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कर पी.जी. कॉलेज कांकेर के पास पुतला दहन किया गया!

*जिला अध्यक्ष सुमित राय ने कहा*- 28 अगस्त को छत्तीसगढ़ के माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी के योजनाओं एवं उनके विरोध में अभद्र टिप्पणी कर आम जनों की उपस्थिति में मंचासीन होकर आपत्तिजनक व्याख्यान करते हुए शासन की महत्वकांक्षी योजनाओं के विरुद्ध आम जनों में दुष्प्रचार कर शासन के प्रति आम जनों को भड़काने कर द्वेष की भावना पर कुपित किया है जिससे कि आमजन में असंतोष व्याप्त करने का प्रयास किया गया है एवं शासन की छवि धूमिल किया जा रहा है अंतागढ़ जनपद पंचायत सीओ पीआर साहू के द्वारा इन्हें तत्काल प्रभाव से f.i.r. कर उचित कार्यवाही की जाए!

 जिसमें मुख्य रुप से एनएसयूआई के प्रदेश सचिव आयुषी मिश्रा, जिलाध्यक्ष सुमित राय, पूर्व शहर अध्यक्ष अमन गायकवाड, पूर्व जिला महासचिव अमित साहू, चेतन विश्वकर्मा, तमेश कश्यप, राहुल सिंह ठाकुर, सिद्धार्थ पोयम, साहिल हीरा धर, अभी सहारे, गुरुदास विश्वास,दुपेश, कुशल टंडन, रविंद्र, लोकनाथ, ऋषभ, गीतेश, हिमांशु आदि एनएसयूआई के साथी उपस्थित रहे!

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular