Saturday, November 23, 2024
Homeखास खबरदोपहिया वाहन में घुम-घुम कर मोबाईल फोन चोरी/छीनने वाले 01 आरोपी एवं...

दोपहिया वाहन में घुम-घुम कर मोबाईल फोन चोरी/छीनने वाले 01 आरोपी एवं विधि के साथ संघर्षरत 01 बालक सहित कुल 02 गिरफ्तार*

01. विवरण – प्रार्थी शुभम अग्रवाल ने थाना सरस्वती नगर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह दिनांक 02.09.2022 के सुबह करीबन 11.30 बजे अपने दोस्त के साथ अनुपम गार्डन के पास डंगनिया जाने वाले रास्ते में रोड किनारे नाश्ता करने के लिए खड़ा था, उसी दौरान प्रार्थी अपने दोस्त के मोबाईल फोन को अपने हाथ में लेकर गेम खेल रहा था तभी एक अज्ञात व्यक्ति अपने मो.सा. में पीछे से आकर प्रार्थी के हाथ में रखें एप्पल आई फोन-11 को लूट कर फरार हो गया। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना सरस्वती नगर में अपराध क्रमांक 203/22 धारा 356, 379 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

 

02. विवरण – प्रार्थी शिवराम साहू ने थाना आजाद चैक में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह मठपुरैना सिमरन सिटी के पास रहता है तथा स्वयं का आटो चलाता है। प्रार्थी दिनांक 01.09.2022 के शाम 04.30 बजे भाठागांव से सवारी लेकर मोदी हाॅस्पिटल समता कालोनी पहुंचा था तथा सवारी उतार कर मोदी हाॅस्पिटल के बाहर आटो में बैठा था उसी समय एक लडका अग्रसेन चैक की ओर से मोटर सायकल से आया और प्रार्थी को धक्का देकर प्रार्थी के शर्ट के जेब में रखें विवो कंपनी का मोबाईल फोन को लूट कर फरार हो गया। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना आजाद चौक में अपराध क्रमांक 252/22 धारा 356, 379 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

 

मोबाईल चोरी/छीनने की उक्त घटनाओं को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत अग्रवाल द्वारा गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री देव चरण पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री अभिषेक माहेश्वरी, नगर पुलिस अधीक्षक आजाद चौक श्रीमती रत्ना सिंह (भा.पु.से.), प्रभारी एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट तथा थाना प्रभारी सरस्वती नगर एवं आजाद चौक को अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने निर्देशित किया गया। जिस पर एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट तथा थाना सरस्वती नगर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थियों सहित आस-पास के लोगों से विस्तृत पूछताछ करते हुए अज्ञात आरोपी की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण करने के साथ ही घटनास्थल व उसके आसपास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन करते हुए अज्ञात आरोपी द्वारा घटना में उपयोग किये गये वाहन के संबंध में भी जानकारी एकत्र कर अज्ञात आरोपी को चिन्हांकित करने के प्रयास किये जा रहे थे। अज्ञात आरोपी के पतासाजी के संबंध में प्रकरण में मुखबीर भी लगाये गये। इसी दौरान टीम के सदस्यों को घटना में संलिप्त हीरापुर कबीर नगर निवासी प्रदीप मलिक जो पूर्व में भी मोबाईल लूट के प्रकरण में जेल निरूद्ध रह चुका है, के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा प्रदीप मलिक की पतासाजी कर पकड़ा गया। टीम के सदस्यों द्वारा प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर प्रदीप मलिक से कड़ाई से पूछताछ करने पर प्रदीप मलिक द्वारा अपने साथी जो विधि के साथ संघर्षरत बालक है, के साथ मिलकर उक्त घटनाओं को कारित करने के अलावा दोपहिया वाहन में घुम-घुम कर अलग-अलग स्थानों से अन्य 03 नग मोबाईल फोन भी चोरी/छीनना बताया गया।

 

जिस पर दोनों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से *चोरी की कुल 05 नग मोबाईल फोन एवं घटना में प्रयुक्त 01 नग होण्डा मोटर सायकल जुमला कीमती लगभग 1,20,000/- रूपये* जप्त कर कार्यवाही किया गया।

 

*आरोपी प्रदीप मलिक पूर्व में भी थाना कोतवाली से लूट के प्रकरण में जेल निरूद्ध रह चुका है।*

 

*गिरफ्तार आरोपी*

 

*01. प्रदीप मलिक पिता वीरेन्द्र कुमार मलिक उम्र 24 साल निवासी पिरदा चौक गबदा रोड मालिक फिश फार्म जिला बेमेतरा हाल पता – हीरापुर थाना कबीर नगर रायपुर।*

 

*02. विधि के साथ संघर्षरत एक बालक।*

 

*कार्यवाही में एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट से सउनि. शंकर लाल धु्रव, प्र.आर. मार्तण्ड सिंह, आर. धनंजय गोस्वामी, विजय पटेल, वीरेन्द्र बहादुर, आशीष राजपूत तथा थाना सरस्वती नगर से उपनिरीक्षक जहीर अहमद की महत्वपूर्ण भूमिंका रही।*

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular