Sunday, April 6, 2025
HomeUncategorizedधारा* 294,323,324,506 भादवि, 25,27 आर्म्स एक्ट

धारा* 294,323,324,506 भादवि, 25,27 आर्म्स एक्ट

विवरण* इस प्रकार है कि दिनांक को रात्रि करीबन 8.30 बजे प्रार्थी मिथुन बंजारे अपने साले के स्कूटी वाहन मे बैठकर दलदलसिवनी पानी फैक्टी जा रहा था कि मोवा तालाब मोड के पास सामने से आ रहे डिस्कवर मोटर सायकल के चालक से स्कूटी का हेण्डल से टकरा जाने पर मां बहन की अश्लील गाली गलौच कर जान से मार देने की धमकी देकर आरोपी रोहित बघेल अपने पास रखे *बटनदार चाकू* से मिथुन बंजारे के कमर मे मारकर चोंट पहुंचाया व फरार हो गया रिपोर्ट पर अपराध पंजीबध्द किया गया। आरोपी को आज दिनांक 06-04-2022 के 15:20 बजे गिर कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।

 

 

 

नाम आरोपी – रोहित बघेल पिता दल्लू बघेल उम्र 19 वर्ष निवासी न्यू लक्ष्मी नगर मोवा थाना पण्डरी रायपुर

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular