Friday, September 20, 2024
Homeखास खबरकैट टीम ने एस.पी. प्रशांत अग्रवाल से मुलाकात कर उन्हे स्मार्ट पुलिसिंग...

कैट टीम ने एस.पी. प्रशांत अग्रवाल से मुलाकात कर उन्हे स्मार्ट पुलिसिंग अवार्ड से

कैट सी.जी. चैप्टर द्वारा एस.पी. कार्यालय में करोना कीट का वितरण किया गया

 

कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी, चेयरमेन मगेलाल मालू, अमर गिदवानी, प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र दोशी, कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंहदेव, परमानन्द जैन, वाशु माखीजा, महामंत्री सुरिन्द्रर सिंह, कार्यकारी महामंत्री भरत जैन, कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल एवं मीड़िया प्रभारी संजय चौंबे ने बताया कि आज टीम कैट ने एस. पी. श्री प्रशांत अग्रवाल से मुलाकात कर उन्हे स्मार्ट पुलिसिंग अवार्ड से सम्मानित किये जाने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

 

कैट सी.जी. चैप्टर के प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र दोशी ने बताया कि आज टीम कैट ने एस. पी. प्रशांत अग्रवाल से मुलाकात कर उन्हे स्मार्ट पुलिसिंग अवार्ड से सम्मानित किये जाने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होनें आगे कहा कि एस.पी. श्री प्रशांत अग्रवाल द्वारा सायबर ठगी से बचने के लिए जनता में जागरूकता जगाने के कार्य को सभी व्यापारी वर्ग ने भूरी-भूरी प्रंसशा की। इस अवसर पर कैट सी.जी. चैप्टर द्वारा एस. पी. कार्यालय में कोविड सुरक्षा कीट का वितरण किया गया। दोशी ने कहा कि प्रदेश में करोना संक्रमण की दर लगातार वृद्वि हो रही है। कैट सी.जी. चैप्टर ने प्रदेश की जनता से अपील कि कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए लोगों की सुरक्षा एवं जागरूकता के लिए मास्क पहनने की आदत डाल लेवें क्योकिं करोना से अभी लड़ाई बाकी है। एस. पी. श्री प्रशांत अग्रवाल ने कैट सी.जी. चैप्टर द्वारा कोविड सुरक्षा कीट वितरण को करोना रोकथाम हेतु सराहनीय कार्य बताया।

 

एस.पी. प्रशांत अग्रवाल से मुलाकात में कैट के पदाधिकारी मुख्य रूप से उपस्थित रहे :- जितेन्द्र दोशी, परमानन्द जैन, सुरिन्द्रर सिंह, राकेश ओचवानी, प्रीतपाल सिंह बग्गा, महेन्द्र बागरोड़िया, अवनीत िंसंह, अमर डिंगानी एवं मोहन वर्ल्यानी आदि।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular