Friday, November 22, 2024
Homeखास खबरकोरोना से भी ज्यादा भयावह है प्रदेश में क्राइम रेट : कौशिक

कोरोना से भी ज्यादा भयावह है प्रदेश में क्राइम रेट : कौशिक

पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि प्रदेश में जिस तरह से अपराध की घटनाएं बढ़ रही है जो साबित करता है कि प्रदेश में कोरोना से भी अधिक प्रदेश का क्राइम रेट है और इस पर अंकुश लगाने में प्रदेश की कांग्रेस सरकार पूरी तरह से नाकाम है। अपराध के बढ़ते मामलों पर पर्दा डालने का काम प्रदेश की कांग्रेस सरकार द्वारा किया जा रहा है। नेशनल क्राइम ब्यूरो के रिकार्ड ने प्रदेश सरकार को एक तरह से आईना दिखा दिया है। यह आंकड़े खुद ही बता रहे हैं कि प्रदेश में अपराध किस कदर बढ़ रहा है और मुख्यमंत्री का ध्यान अपराध नियंत्रण पर नहीं है और प्रदेश के गृह मंत्री का पता ही नहीं है। उन्होंने कहा कि मानव शरीर को प्रभावित करने वाले अपराध के मामलों में प्रदेश का स्थान देश में दूसरा है। वहीं हत्या के मामले में तीसरा स्थान है व गुमशुदा बच्चों जिनकी अपहरण की संभावना के मामले में छत्तीसगढ़ का स्थान चौथा है वहीं अपहरण के मामले में देश में छटवें स्थान पर है। छत्तीसगढ़ की स्थिति देश के अन्य बड़े राज्यों के तुलना में अपराध के मामले में भयावह है।

 

 

 

पूर्व नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने कहा कि प्रदेश की पुलिस को बेहतर पुलिसिंग के लिए कुछ सम्मान भी मिले है आखिरकार वह कौन सी संस्था है जो इस तरह की सम्मान देती है तथा प्रदेश की जमीनी हालत कुछ और ही है। प्रदेश में जिस तरह से स्ट्रीट क्राइम बढ़ रहा है जो बेहद ही चिंताजनक है। छोटी-छोटी बातों पर हत्याएं हो रही है। यह किसी से छिपा नहीं है। रायपुर से लेकर बिलासपुर और पूरे प्रदेश में घटनाओं को लेकर जो वीडियो वायरल हो रहे है जो बताता है कि प्रदेश में क्राइम की स्थिति क्या है। उन्होंने कहा कि अपराध मुक्त कार्यक्रमों को लेकर कई ऐसे अंतरराष्ट्रीय संस्थाएं जो समाज जीवन के लोगों से इस बात का सर्वे करती है कि आप कितना भयमुक्त है। लगता है इस तरह की सर्वे की आवश्यकता प्रदेश में भी जरूरी है ताकि जो भय का वातावरण निर्मित हुआ है उसे लेकर जनमानस को पता चल सके। प्रदेश की कांग्रेस सरकार अपराध पर अंकुश लगाने के मामले में पूरी तरह से असफल है और अपराधियों के सामने नतमस्तक हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular