Monday, April 21, 2025
HomeUncategorizedगणेशोत्सव एवं अपराधों की रोकथाम के मद्देनजर शांति व्यवस्था बनाये रखने अपराधियों,...

गणेशोत्सव एवं अपराधों की रोकथाम के मद्देनजर शांति व्यवस्था बनाये रखने अपराधियों, गुंडा-बदमाशों सहित असामाजिक व संदिग्ध व्यक्तियों के विरूद्ध जारी है ताबड़तोड़ कार्यवाही

चाकूबाजी करने वाले तथा अवैध शराब बेचने वाले के विरुद्ध भी जारी है लगातार कार्यवाही।*यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध जारी है लगातार कार्यवाही।* गणेशोत्सव शांतिपूर्ण संपादन हेतु दिए थाना क्षेत्रों के संवेदनशील व व्यस्ततम क्षेत्रांे में फिक्स पॉइंट व पेट्रोलिंग हेतु लगाया गया है अतिरिक्त बल।*

 

आगामी त्यौहारों के शांतिपूर्ण मनाए जाने को लेकर लगातार बदमाशों के विरुद्ध जारी रहेगा रायपुर पुलिस का कार्यवाही अभियान।

 

रायपुर पुलिस। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर श्री प्रशांत अग्रवाल द्वारा गणेशोत्सव एवं गणेश झांकी को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराये जाने को लेकर बदमाशों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं जिस के तारतम्य में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा लगातार अधिकारियों की बैठक लेकर उन्हें शांति समिति की बैठक लेने व अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए गए है।

 

जिसके तारतम्य में रायपुर पुलिस द्वारा लगातार थाना क्षेत्रों के गुंडा व निगरानी बदमाशों तथा चाकूबाजी व उत्पात करने वाले आरोपियों के विरुद्ध सघन कार्यवाही अभियान चलाया जा रहा है।

 

इसके तहत थाना क्षेत्र के फिक्स पॉइंट तथा पेट्रोलिंग पार्टियों द्वारा लगातार थाना क्षेत्रों की गश्त की जा रही है तथा शांति व कानून व्यवस्था भंग करने वाले ऐसे सभी आरोपियों के विरुद्ध ताबड़तोड़ कार्यवाही अभियान चलाया जा रहा है।

 

इसके तहत रायपुर पुलिस द्वारा आज भी दिनांक 08.09.2022 को 70 बदमाशों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक धाराओं में कार्यवाही कर जेल भेजने के साथ ही 01 आरोपी के विरूद्ध आम्र्स एक्ट, 08 आरोपियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट सहित 06 आरोपियों के विरूद्ध जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपियों को जेल भेजा गया।

 

विगत 02 दिनों में रायपुर पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए अब तक कुल 154 बदमाशों/अपराधियों को जेल भेजा गया है।

 

गणेशोत्सव के दौरान बेहतर शांति सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने हेतु थाना क्षेत्र में फिक्स पॉइंट्स निर्धारित किए गए हैं तथा सभी थाना क्षेत्रों में अतिरिक्त पेट्रोलिंग पार्टियां चलाई जा रही हैं ताकि किसी प्रकार का उपद्रव होने से रोका जा सके तथा उपद्रवियों के विरुद्ध पहले ही प्रभावी कार्यवाही की जा सके। रायपुर पुलिस का यह अभियान लगातार जारी रहेगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular