
भुतपूर्व सैनिकों के बच्चों के लिए समामेलित विशेष निधि से छात्रवृत्ति योजना शैक्षणिक वर्ष 2021-2022 हेतु आवेदन आमंत्रित |
भुतपूर्व सैनिकों के बच्चों के लिए समामेलित विशेष निधि से छात्रवृत्ति योजना शैक्षणिक वर्ष 2021-2022 हेतु आवेदन आमंत्रित |
रायपुर | जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने बताया कि भुतपूर्व सैनिकों के मेघावी पुत्र और पुत्रियाँ जो कक्षा छठवी से बारहवी तक 71 प्रतिशत् से अधिक एवं स्नातक की डिग्री करने वाले बच्चे जो 60 प्रतिशत् से अधिक अंक प्राप्त किये है। ऐसे छात्र छात्रवृत्ति हेतु आवेदन कर सकते है। रायपुर संभाग धमतरी, बलौदा बाजार, महासमुन्द एवं गरियाबंध के ऐसे भूतपूर्व सैनिकों जिनका पंजीयन जिला सैनिक कल्याण कार्यालय रायपुर में हुआ है। वें अपने बच्चों को छात्रवृत्ति दिये जाने हेतु आवेदन पत्र जिला सैनिक कल्याण कार्यालय से प्राप्त एवं 20 अक्टूबर तक जमा कर सकते है।
इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए कार्यालयीन समय पर कार्यालय में आ कर सम्पर्क किया जा सकता है।
आवेदन पत्र के साथ आवेदक को सेवा पुस्तिका की छायाप्रति, जिला सैनिक कल्याण कार्यालय द्वारा जारी पहचान पत्र की छायाप्रति, प्राचार्य से सत्यापित किया हुआ, विद्यार्थी की अंकसूची की छायाप्रति, और बैंक खाता का विवरण और IFSC कोड सहित पास बुक की छायाप्रति संलग्न किया जाना आवश्यक है।