Friday, September 20, 2024
Homeखास खबररायपुर : कैम्पा : अर्दन डैम भोथी से क्षेत्र के बैगा परिवारों...

रायपुर : कैम्पा : अर्दन डैम भोथी से क्षेत्र के बैगा परिवारों और कृषकों का संवर रहा जीवन

वनांचल स्थित 10 गांवों में सुलभ हुई सिंचाई की सुविधा

राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे महत्वाकांक्षी ‘‘नरवा विकास’’ कार्यक्रम के तहत कवर्धा के दूरस्थ वनांचल स्थित ग्राम भोथी में अर्दन डेम का निर्माण किया गया है। इसके निर्माण से 10 गांवों भोथी, चिल्फी, साल्हेवारा, लूप, बोड़ला, बेन्दा, शीतलपानी, सिवनी, दुलदुला तथा लोहारटोला के लगभग 120 परिवारों को अब कृषि भूमि में सिंचाई की अच्छी सुविधा उपलब्ध हो गई है। इसके पहले वनांचल स्थित इन गांवों को सिंचाई सहित निस्तारी आदि के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था।

वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री तथा विधायक कवर्धा श्री मोहम्मद अकबर की पहल पर इसका निर्माण कैम्पा मद अंतर्गत स्वीकृत राशि से पानी की समस्या से जूझ रहे वनांचल स्थित ग्राम भोथी में किया गया है। इसके निर्माण के लिए कैम्पा मद में भू-जल संरक्षण कार्य के तहत 39 लाख 89 हजार रूपए की राशि स्वीकृत की गई थी। ग्राम भोथी में उक्त मिट्टी बांध के निर्माण के दौरान आस-पास के ग्रामीणों सहित बैगा परिवारों के सदस्यों को लगभग 12 हजार 600 मानव दिवस रोजगार भी उपलब्ध हुआ। इस संबंध में वहां के सरपंच श्री एकराम यादव और ग्रामीणों ने खुशी-खुशी बताया कि भोथी में अर्दन डैम के निर्माण से क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है। इसके निर्माण से भू-जल स्तर में वृद्धि हुई और आस-पास के ग्रामीणों और कृषकों को सिंचाई सुविधा सहित निस्तारी आदि सुविधा का भरपूर लाभ मिलने लगा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular