Monday, November 25, 2024
Homeखास खबररायपुर : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने ग्राम कुंजेमुरा में श्री हनुमान...

रायपुर : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने ग्राम कुंजेमुरा में श्री हनुमान मंदिर में की पूजा-अर्चना

प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की

मुख्यमंत्री ने मंदिर परिसर में कदम्ब का पौधा लगाया

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल अपने प्रदेशव्यापी भेंट-मुलाकात के क्रम में आज बिलासपुर संभाग अंतर्गत

रायगढ़ जिले के विधानसभा क्षेत्र लैलूंगा, विकासखंड तमनार के ग्राम कुंजेमुरा में श्री हनुमान मंदिर दर्शन के लिए पहुँचे। उन्होंने कुंजेमुरा में भेंट-मुलाक़ात से पहले प्रभु श्री हनुमान के दर्शन और पारंपरिक विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर समस्त प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि और ख़ुशहाली की कामना की।

स्थानीय लोगों के मुताबिक प्रभु श्री हनुमान की मूर्ति पहले इस स्थल पर खुले मे स्थापित थी तथा श्री अर्जुन दास पिता स्व. श्री सुखदास द्वारा सन 2006-07 में मंदिर का निर्माण कराया गया था। मंदिर के पुजारी श्री उमाकांत शर्मा है।

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने प्रभु श्री हनुमान के दर्शन व पूजन-अर्चना के बाद मंदिर परिसर में कदम्ब का पौधा रोपा और उस पर पानी सींचते हुए हरियाली व पर्यावरण संरक्षण का संदेश प्रेषित किया। इसी प्रकार आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास पिछड़ वर्ग मंत्री डा. प्रेमसाय टेकाम द्वारा आंवला का पौधा, विधायक लैलूंगा श्री चक्रधार सिंह सिदार द्वारा नीम, सरपंच ग्राम पंचायत कुंजेमुरा श्री जयपाल भगत द्वारा कदंब, कलेक्टर रायगढ श्रीमती रानू साहू द्वारा आंवला का पौधा लगाया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के स्वागत में मंदिर परिसर पर ग्रामीणजन, स्कूली विद्यार्थी, महिलाए और बच्चे सभी उपस्थित रहे।

स्वागत में नर्तक दलों द्वारा करमा नृत्य की दी गई मनमोहक प्रस्तुति

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के विकासखंड तमनार, ग्राम लैलूंग मे श्री हनुमान मंदिर दर्शन और ग्रामीनो से मुलाकात के दौरान ग्राम बरमुडा ( खल्हेपारा) के जय माँ समलाई करमा पार्टी, ग्राम लमदरहा के सरस्वती नृत्य पार्टी, मंदिर चौक खल्हेपारा के श्री श्री सरस्वती नमः नृत्य पार्टी द्वारा करमा नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी गई।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular