Friday, September 20, 2024
Homeखास खबरबलौदाबाजार : मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के तहत् एससी,एसटी ,ओबीसी एवं अन्य...

बलौदाबाजार : मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के तहत् एससी,एसटी ,ओबीसी एवं अन्य वर्ग के ग्रामीण क्षेत्र के हितग्राहियों के लिए 30 सितम्बर तक आवेदन आमंत्रित

जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, बलौदाबाजार में मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना अंतर्गत वर्ष 2022-23 के लिए अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग, पिछड़ा वर्ग एवं अन्य वर्ग के ग्रामीण क्षेत्र के हितग्राहियों को लाभान्वित करने हेतु जिलें में 20 लक्ष्य के विरूध्द इच्छुक हितग्राहियों से आवेदन आमंत्रित किया गया है। इस योजनांतर्गत स्वयं का उद्यम स्थापित करने के इच्छुक हितग्राहियों को उद्योग गतिविधि हेतु अधिकतम पच्चीस लाख एवं सेवा उद्योग हेतु अधिकतम दस लाख एवं व्यवसाय क्षेत्र के लिए अधिकतम दो लाख(किराना स्टोर्स को छोडकर) तक का ऋण राष्ट्रीय बैंको के माध्यम से उपलब्ध कराया जावेगा अनु.जाति, अनु.ज.जाति के द्वारा स्थापित इकाई को 25 प्रतिशत अधिकतम 1.50 लाख रू0 तक एवं सामान्य वर्ग के द्वारा स्थापित इकाई को 10 प्रतिशत अधिकतम 1 लाख रू तक अनुदान की पात्रता है। इच्छुक हितग्राही संयुक्त जिला कार्यालय भवन, भूतल कक्ष क्रमांक 71 में उपस्थित होकर आवेदन जमा कर सकतें है। विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन, सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, ग्राम पंचायत का अनापत्ति एवं जनसंख्या प्रमाण पत्र, भूमि भवन की दस्तावेज, अनुभव प्रमाण पत्र, न्यूनतम कक्षा आठवीं अंकसूची, पासपोर्ट आकार का फोटो एवं शपथ पत्र के साथ आवेदन के साथ दो प्रतियां में 30 सितम्बर 2022 तक आवेदन कर सकते है। इस योजना की विस्तृत जानकारी कार्यालय से एवं हेल्प डेस्क नं. श्री एस.बी.राम, प्रबंधक +91-8319922678 एवं श्री धर्मेन्द्र कुमार साहू सहायक ग्रेड तीन +91-7566301284 से भी संपर्क कर सकते है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular