
नंदेली
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज रायगढ़ जिले के ग्राम नंदेली में शहीद श्री नंदकुमार पटेल एवं श्री दिनेश पटेल की समाधि स्थल शांति बगिया में पुष्पचक्र अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
श्री नंदकुमार पटेल और उनके युवा पुत्र श्री दिनेश पटेल वर्ष 2013 में बस्तर के झीरम घाटी नक्सल हमले में शहीद हुए थे। नंदेली श्री पटेल का गृहग्राम है।
मुख्यमंत्री श्री बघेल रायगढ़ जिले में भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान शहीद नंदकुमार के ग्राम नंदेली पहुंचकर शोक संतप्त परिवारजनों से मुलाकात कर संवेदना प्रकट की।
स्वर्गीय श्री नंदकुमार के पुत्र एवं राज्य सरकार में उच्च शिक्षा मंत्री श्री उमेश पटेल सहित उनके परिवार जन इस अवसर पर उपस्थित थे।