
फरवरी माह में आवेदक गण द्वारा करंजा भिलाई में जमीन खरीदी किया गया था जिसका रजिस्ट्री नामांतरण 2.2.2022 को कराया गया था उसी समय से प्रमाणीकरण के लिए पटवारी कार्यालय के चक्कर लगा लगा कर थक चुके थे विक्रेता द्वारा ही जमीन का नकल लाकर रजिस्ट्री कराया गया था और पटवारी द्वारा नकल दिया गया था उसके बाद पटवारी द्वारा दो लोगों का प्रमाणीकरण कर दिया गया है और 4 लोगों का प्रमाणीकरण करने के लिए गोल गोल घुमाया जा रहा है पटवारी को पूछने पर कहता है की विक्रेता द्वारा नक्शा गलत है करके आपत्ति लगाया गया है जबकि किसानों को आवेदक गण द्वारा संपूर्ण रूप से पैसा दे दिया गया है बावजूद उसके पटवारी और किसान मिलीभगत करके अनावश्यक रूप से प्रार्थी गण को परेशान किया जा रहा है जिसकी शिकायत लेकर नायाब तहसीलदार के पास पूरी बातों को रखा गया नायब तहसीलदार द्वारा जोर से चिल्ला कर अभद्र व्यवहार किया गया और खुद जाकर थाने में शिकायत कर लो केस कर लो हमें मत बोलो कहकर बातों को अनदेखा कर दिया