Friday, September 20, 2024
Homeखास खबरबीजापुर : छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल, रायपुर द्वारा शिक्षक पात्रता परीक्षा...

बीजापुर : छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल, रायपुर द्वारा शिक्षक पात्रता परीक्षा (टी. ई. टी.) 2022 दिनांक 18 सितंबर 2022 रविवार को दो पाली में होगी आयोजित

जिले के 11 परीक्षा केंद्रों मे होगी परीक्षा, सभी आवश्यक तैयारी पूर्ण

छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा शिक्षक पात्रता परीक्षा; टीईटीद्ध.2022 18 सितंबर 2022 दिन रविवार को दो पालियों मे आयोजित किया जाएगा। प्रथम पाली की परीक्षा पूर्वान्ह 9.30 से 12.15 बजे तक एवं द्वितीय पाली की परीक्षा अपरान्ह 2.00 से 4.45 बजे तक आयोजित की जावेगी। प्रथम पाली में 3362 अभ्यर्थी एवं द्वितीय पाली में 2516 अभ्यर्थी शामिल होंगे। जिला बीजापुर में परीक्षा के लिए नियुक्त नोडल अधिकारी डिप्टी कलेक्टर श्री मनोज कुमार बंजारे के द्वारा बताया गया कि परीक्षा के लिए जिला बीजापुर में 11 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

1.शासकीय शहीद वेंकट राव पीजी कॉलेज बीजापुर, 2.शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बीजापुर, 3.स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल बीजापुर, 4.शासकीय गर्ल्स हाई स्कूल पोटा केबिन बीजापुर, 5. शा उ०मा०वि० धनोरा, 6.शासकीय कन्या शिक्षा परिसर एजुकेशन सिटी बीजापुर, 7. अंकुर पब्लिक स्कूल बीजापुर, 8. शासकीय आईटीआई बीजापुर, 9. शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज बीजापुर, 10. आदर्श आवासीय विद्यालय एजुकेशन सिटी बीजापुर, 11. डी..ए.वी. मुख्यमंत्री पब्लिक स्कुल माझीगुडा बीजापुर, परीक्षा के दौरान नकल एवं अनुचित साधनों के प्रयोग को रोकने के लिए दो उड़नदस्ता दल का गठन किया गया है। परीक्षार्थी को परीक्षा से 1 घंटे पूर्व परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा। परीक्षार्थी को प्रवेश पत्र एवं ओरिजनल पहचान पत्र साथ में लाना होगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular