
*भारतीय जनता पार्टी द्वारा 2 अक्टूबर तक सेवा का पख्वाड़ा करने जा रही है यस सिर्फ दिखावा मात्र हैं 2 साल पहले करोना के समय असली सेवा की जरूरत थी उस समय bjp के नेता गायब थे छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी के नेता अब समझ चुके हैं कि भीड़ जुटाना इनके बस की बात नहीं है 15 साल इनके द्वारा जो भ्रष्टाचार किए गए हैं जनता इन्हें नकार चुकी है और इस बात को यह समझ चुके हैं*