Thursday, April 10, 2025
HomeUncategorizedमहिला से अनाचार का मामला, अपराधी चंद घंटे में चढ़ा पुलिस के...

महिला से अनाचार का मामला, अपराधी चंद घंटे में चढ़ा पुलिस के हत्थे

 *उरला पुलिस की त्वरित कार्यवाही*।

 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत अग्रवाल के दिशा निर्देश पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(शहर) श्री सुखनंदन राठौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(क्राईम) श्री अभिषेक महेश्वरी के मार्गदर्शन में तथा नगर पुलिस अधीक्षक श्री विश्वदीपक त्रिपाठी के पर्यवेक्षण में महिला से बलात्संग के मामले में आरोपी को कुछ ही घंटों में पकड़ने में उरला पुलिस कामयाब रही।

 

दो महीने पूर्व रात्रि 21.00 बजे गाजीनगर निवासी महिला े घर में अकेले थी तभी मोहल्ले के रहने वाले देवा पैकरा नामक 30 वर्षीय व्यक्ति के द्वारा घर में अकेली महिला का फायदा उठाते हुये घर में घुसकर बलात्संग किया गया। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर थाना में अप.क्र.445/22 धारा 376,506 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पीड़िता से आरोपी के बारे में पूछताछ पश्चात् उरला पुलिस अपराधी की धरपकड़ के लिये शीघ्र घटनास्थल रवाना हुई। आरोपी घटना के बाद से फरार था, जिसे काफी प्रयास के बाद पकड़ने में उरला पुलिस को सफलता मिली है। आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर आज दिनॉंक 18.09.2022 को ज्युडीशियल रिमाण्ड पर भेजा जा रहा है। आरोपी के विरूद्ध पूर्व में कई चोरी के मामले दर्ज है।

 

थाना – उरला जिला – रायपुर (छ.ग.)

अपराध क्रमांक – 445/22 धारा – 376,506 भादवि

गिरफ्तार आरोपी व पताः-

01.देवा पैकरा पिता बलराम पैकरा उम्र 30 साल साकिन बंधा थाना लखनपुर जिला अम्बिकापुर हॉल पता-गाजी नगर मस्जिद के पास बीरगांव रायपुर थाना उरला जिला रायपुर (छ.ग.)

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular