
कलेक्टर श्री रितेश कुमार अग्रवाल ने प्राकृतिक आपदा में जनहानि के एक मामलों में प्रभावित परिजन हेतु आरबीसी 6-4 के तहत 4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की है। जिसके अंतर्गत बगीचा विकासखंड के पत्थलगांव तहसील के ग्राम बहनाटांगर निवासी स्व. मतिया की मृत्यु मधुमक्खी काटने के कारण 09 फरवरी 2022 को हो जाने पर मृतिका के निकटतम वारिस मृतिका के पुत्र अगस्तुत केरकेट्टा हेतु 4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है।