Saturday, September 21, 2024
Homeखास खबररायपुर : मालीघोरी : भेंट मुलाकात : जब रूपेश्वरी ने मुख्यमंत्री को...

रायपुर : मालीघोरी : भेंट मुलाकात : जब रूपेश्वरी ने मुख्यमंत्री को गोठान के रजिस्टर से दिया लाखों की वर्मी कंपोस्ट बिक्री का हिसाब

जब रूपेश्वरी ने मुख्यमंत्री को गोठान के रजिस्टर से दिया लाखों की वर्मी कंपोस्ट बिक्री का हिसाब

गोठान में शेड बनाने मुख्यमंत्री ने दी स्वीकृति

मालीघोरी भेंट मुलाकात कार्यक्रम में आज गोठान में वर्मी कम्पोस्ट बना रही रूपेश्वरी सुधाकर अपने समूह की महिलाओं के साथ गोठान का रजिस्टर लेकर पहुंचीं। मुख्यमंत्री ने जब गोठान में वर्मी कम्पोस्ट उत्पादन बिक्री की जानकारी रूपेश्वरी से पूछी तो रूपेश्वरी ने गोठान के रजिस्टर में हिसाब किताब देख कर मुख्यमंत्री को बताया कि 2021 से वे गोठान में कार्यरत हैं और 5 लाख 9 हज़ार 462 किलो वर्मी खाद का निर्माण कर चुकी हैं। पूरा वर्मी बिक गया है और उन्होंने लगभग 3 लाख 65 हज़ार रुपये के वर्मी कम्पोस्ट की बिक्री की है । मुख्यमंत्री ने रजिस्टर देख वर्मी खाद उत्पादन और बिक्री का हिसाब दे रही रूपेश्वरी कि तारीफ की । रूपेश्वरी ने मुख्यमंत्री से गोठान में शेड निर्माण की मांग की। उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया कि शेड ना होने की वजह से गर्मी में केंचुओं को सुरक्षित रखने में समस्या आती है। जिसपर मुख्यमंत्री ने गोठान में शेड निर्माण की तुरंत सहमति दी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular