Saturday, April 19, 2025
HomeUncategorizedस्वास्थ्य विभाग में आये दिन अधिकारियों के द्वारा की जा रही लापरवाही...

स्वास्थ्य विभाग में आये दिन अधिकारियों के द्वारा की जा रही लापरवाही के चलते युवा कांग्रेस ने स्वास्थ्य मंत्री को सौंपा ज्ञापन

रायपुर । रायपुर जिला के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आये दिन पदस्थ अधिकारियों के द्वारा की जा रही लापरवाही को लेकर दक्षिण विधानसभा युवा कांग्रेस के अध्यक्ष विक्रांत शिर्के एवं प्रतिनिधि मण्डल ने माननीय स्वास्थ्य मंत्री श्री टी. एस. सिंहदेव जी को ज्ञापन सौंप कर हो रही अनियमितता एवं लापरवाही के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की मांग की गई। युंका अध्यक्ष विक्रांत शिर्के ने बताया कि, स्वास्थ्य विभाग में आये दिन अधिकारियों द्वारा की जा रही लापरवाही के विरोध में युवा कांग्रेस द्वारा पूर्व में भी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला रायपुर को ज्ञापन सौंपकर दोषियों पर दंडात्मक कार्यवाही की मांग की थी, परंतु उनके द्वारा कार्यवाही के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की गई, इस संबंध में आज स्वास्थ्य मंत्री से मिलकर इस विषय को संज्ञान लेकर कार्यवाही करने हेतु ज्ञापन सौंपा गया जिसमें प्रमुख रूप से राजेश पुरी गोस्वामी,गणेश पंसारी, निखिल शर्मा,नमन शर्मा,मन्नू यादव,शहजाद खान व अन्य साथीगण उपस्थित थे।

विक्रांत शिर्के

*अध्यक्ष:-युवा कांग्रेस दक्षिण विधानसभा रायपुर(छ. ग) मो.9993786699*

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular