Saturday, September 21, 2024
Homeखास खबरधमतरी : गुण्डाधुर सम्मान वर्ष 2022-23 हेतु आवेदन 07 अक्टूबर तक आमंत्रित

धमतरी : गुण्डाधुर सम्मान वर्ष 2022-23 हेतु आवेदन 07 अक्टूबर तक आमंत्रित

छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर प्रदेश के सर्वोत्कृष्ट खिलाड़ियों को दिए जाने वाले गुण्डाधुर सम्मान 2022-23 के लिए आगामी 07 अक्टूबर तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। प्रभारी जिला खेल अधिकारी श्रीमती उमा राज से मिली जानकारी के मुताबिक गुण्डाधुर सम्मान से अलंकृत खिलाड़ियों को एक लाख रूपये नगद, अलंकरण फलक और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जाएगा। इच्छुक अभ्यर्थियों द्वारा गुण्डाधुर सम्मान की नियमावली खेल विभाग के कार्यालय से निर्धारित प्रपत्र का प्रारूप प्राप्त किया जा सकता है। बताया गया है कि विभागीय वेबसाईट ूूूण्ेचवतजेलूण्बहण्हवअण्पद में भी आवेदन का प्रारूप उपलब्ध है। संचालनालय खेल एवं युवा कल्याण, सरदार वल्लभ भाई पटेल, अंतर्राष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम, जी.ई.रोड रायपुर अथवा जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग रूद्री में आवेदन पत्र प्रस्तुत किया जा सकता है।

चयन का मापदण्ड की जानकारी देते हुए बताया गया कि गुण्डाधुर सम्मान ऐसे खिलाड़ियों को दिया जाएगा, जिन्होंने वर्ष 2021-22 में ऐसे खेल जिन्हें भारत सरकार युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय स्तर के खेल अलंकरण हेतु विचार क्षेत्र में लिया जाता है, के सीनियर वर्ग की राष्ट्रीय चैम्पियनशिप अथवा राष्ट्रीय खेलों में छत्तीसगढ़ की ओर से भाग लेते हुए स्वर्ण, रजत अथवा कांस्य पदक प्राप्त किया हो या अंतर्राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व किया हो। इस सम्मान के लिए ऐसे खिलाड़ियों की उपलब्धियों पर विचार किया जाएगा, जो छत्तीसगढ़ का स्थानीय निवासी है या उपलब्धि वर्ष और पुरस्कार वर्ष में छत्तीसगढ़ राज्य के शासकीय/अर्द्धशासकीय अथवा सार्वजनिक उपक्रम में निरंतर कार्यरत है। सम्मान के लिए गणना एक अप्रैल से 31 मार्च तक होगी। यह सम्मान विभाग के अन्य खेल पुरस्कारों के अलावा होगा, जो खिलाड़ी को उसकी उपलब्धि के लिए दिया गया है, लेकिन महाराजा प्रवीरचंद भंजदेव सम्मान से अलंकृत खिलाड़ी इस सम्मान को प्राप्त करने के पात्र नहीं होंगे। यह सम्मान किसी खिलाड़ी को उसके जीवनकाल में केवल एक बार ही दिया जाएगा। साफ तौर पर बताया गया है कि यदि किसी खिलाड़ी अथवा दल को उपलब्धि या सम्मान वर्ष में मान्यता प्राप्त खेल संगठन द्वारा राज्य अथवा राष्ट्रीय चैम्पियनशिप से निष्कासित किया गया हो, तो उसे संबंधित वर्ष के लिए यह सम्मान प्राप्त करने की पात्रता नहीं होगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular