Sunday, November 24, 2024
Homeखास खबरअपराधों की रोकथाम के मद्देनजर क्राईम प्रिवेंशन पेट्रोलिंग (सी.पी.पी.) टीम की लगातार...

अपराधों की रोकथाम के मद्देनजर क्राईम प्रिवेंशन पेट्रोलिंग (सी.पी.पी.) टीम की लगातार जारी है, चेकिंग अभियान कार्यवाही

अपराधों की रोकथाम के मद्देनजर क्राईम प्रिवेंशन पेट्रोलिंग (सी.पी.पी.) टीम की लगातार जारी है, चेकिंग अभियान कार्यवाही

विवरण – राज्य शासन के मंशानुसार श्रीमान् पुलिस महानिदेशक महोदय द्वारा अपराधों की रोकथाम, नियंत्रण एवं पुलिसिंग में बेहतर कसावट के उद्देश्य से रायपुर जिले को 04 वाहन क्राईम प्रिवेंशन पेट्रोलिंग (सी.पी.पी.) प्रदाय किया गया है। जिसका शुभारंभ पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज, रायपुर श्री बी.एन.मीणा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर श्री प्रशांत अग्रवाल द्वारा दिनांक 26.09.2022 को किया गया है।

क्राईम प्रिवेंशन पेट्रोलिंग (सी.पी.पी.) टीम द्वारा अपने निर्धारित पेट्रोलिंग थाना क्षेत्रों में पेट्रोलिंग कर दुर्गा पंडाल, भीड़-भाड़ वाले स्थान, सार्वजनिक/सूनसान स्थान सहित गुटबाजी/अड्डेबाजी करने वालों, संदिग्ध व्यक्तियों, असमाजिक तत्वों, संदिग्ध व्यक्तियों के वाहनों की डिक्की, धारदार/बटनदार/घातक चाकू रखकर घुमने वालों एवं आम स्थानों पर शराब पीने, शराब पीने हेतु स्थान उपलब्ध कराने, सार्वजनिक मैदान, पार्क, चौक – चौराहों एवं सार्वजनिक स्थान पर चार पहिया वाहन के अंदर बैठकर शराब पीने वालों जमवाड़ा लगाकर नशा करने वालों की लगातार चेकिंग की जा रहीं है।

इसी तारतम्य में क्राईम प्रिवेंशन पेट्रोलिंग (सी.पी.पी.) टीमों द्वारा विगत 02 दिनों में चेकिंग के दौरान 25 संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ने के साथ ही 05 व्यक्तियों को अवैध रूप से चाकू लेकर घूमते, 02 वारंटी तथा 01 वाहन चोर को पकड़ा गया है।

जिस पर 25 संदिग्ध आरोपियों के विरूद्ध संबंधित थानों में प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत, 05 आरोपियों के विरूद्ध आम्र्स एक्ट के तहत तथा वारंटी एवं वाहन चोर के विरुद्ध भी संबंधित थानों में कार्यवाही की गई l

रायपुर पुलिस का यह अभियान लगातार जारी रहेगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular