Friday, September 20, 2024
Homeखास खबरभव्य शुभारंभ मध्य भारत में 65 वर्षों से शुद्ध चांदी सोना हीरों...

भव्य शुभारंभ मध्य भारत में 65 वर्षों से शुद्ध चांदी सोना हीरों के आकर्षक डिजाइनिंग आभूषणों के निर्माता विक्रेता प्रमाणित नाम अनौपचंद तिलोकचंद ज्वैलर्स…

MOV_0086

 

*रायपुर:-* मध्य भारत के सबसे बड़े ज्वेलरी ब्रांड में अनौपचंद तिलोकचंद ज्वेलर्स रायपुर में अपना तीसरा भव्य विशाल ज्वेलरी शोरूम की शुरुआत जिसकी ग्रैंड ओपनिंग सोमवार रायपुर के हृदय स्थल कोतवाली चौक में उनका यह सातवां 16000 वर्ग फीट में 5 मंजिल शोरूम अंतरराष्ट्रीय स्तर के मापदंडों अनुरूप डिजाइन किया गया जहां हर अवसर के लिए हर तरह की गोल्ड डायमंड और सिल्वर की ज्वेलरी उपलब्ध है शोरूम की ओपनिंग पर at के चेयरमैन तिलोक बड़रिया ने बताया कि आभूषण खरीदारों को और भी बेहतर सुविधाएं देने के मकसद से यह नया शोरूम लेकर आए हैं उन्होंने कहा कि सर्राफा जगत में अनौपचंद तिलोकचंद ज्वैलर्स की मजबूत साख है।

65 वर्षों से कारोबार में पारदर्शिता और विश्वसनीयता की वजह से संस्थान आज इस मुकाम में है।प्रदेश से आए गणमान्य लोगों के अलावा मुंबई-दिल्ली सूरत कोलकाता बैंगलोर इंदौर जसपुर सहित दुबई के भी सर्राफा जगत के व्यवसायियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई ज्वेलर्स में अनुभवी ज्वेलरी डिजाइन टीम स्वयं की फैक्ट्री में हुनरमंद कारीगरों की आधुनिक तकनीक मशीनों से आभूषणों का निर्माण बेहतर हाल मार्क ज्वेलरी बिक्री पश्चात जागृत अंसारी पोटी के लिए कारीगरों की टीम परिवारजनों के साथ ग्रूम वाइडल ज्वेलरी का कलेक्शन विशेष सैलून में औरों से अलग नए अंदाज में सोने जैसे दीवाल का अलग अंदाज कोरियन स्टोन की अलग छटा व्यक्ति की शोरूम की विशेषता है रेडियम जैसी सुविधा सबसे पहले की शुरू बेस्ट पटल पर ग्राहकों की ज्वेलरी बेचने के बाद शत-प्रतिशत वापसी का भरोसा केडियम से बनी ज्वेलरी से मिलता है

 

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular