Friday, September 20, 2024
Homeखास खबरबीजापुर : नीट, जेईई, क्लेट, एनडीए तथा पीएटी प्रवेश परीक्षा की तैयारी...

बीजापुर : नीट, जेईई, क्लेट, एनडीए तथा पीएटी प्रवेश परीक्षा की तैयारी हेतु दी जाएगी कोचिंग

इच्छुक अभ्यर्थियों से 12 अक्टूबर ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित

युवा कैरियर निर्माण योजना अंतर्गत वर्ष 2022-23 में नीटए जेईई, क्लेट, एनडीए तथा पीएटी प्रवेश परीक्षा की तैयारी हेतु अभ्यर्थियों को निःशुल्क कोचिंग दी जाएगी। कोचिंग के लिए कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा में कम से कम 70 प्रतिशत अंको से उत्तीर्ण होने वाले ड्रापर्स अभ्यर्थी पात्र होंगे। अभ्यर्थियों को कोचिंग प्रतिष्ठित निजी संस्थान द्वारा निःशुल्क दी जाएगी। इस हेतु इच्छुक अभ्यर्थी 12 अक्टूबर को शाम 05 बजे तक www.tribal.cg.gov.in और https://hmstribal.cg.nic.in पर ऑनलाईन आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त ने आज यहां बताया कि युवा कैरियर निर्माण योजना अंतर्गत वर्ष 2022-23 में नीट, जेईई, क्लेट, एनडीए तथा पीएटी प्रवेश परीक्षा की तैयारी हेतु पात्र अभ्यर्थियों को निःशुल्क कोचिंग दी जाएगी। अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग तथा ईडब्ल्यूएस के 500 अभ्यर्थियों को निःशुल्क कोचिंग दी जाएगी। इनमें अनुसूचित जनजाति के 150, अनुसूचित जाति के 100, अन्य पिछड़ा वर्ग के 200 तथा ईडब्ल्यूएस के 50 अभ्यर्थियों को निःशुल्क कोचिंग दी जाएगी। सभी वर्ग के अभ्यर्थियों को छण्गण् का मूल निवासी होनी चाहिए तथा वे जाति प्रमाण पत्र धारक हो। अनुण्जनजाति, अनुण्जाति वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आय सीमा निर्धारित नही है। अन्य पिछड़ा वर्ग तथा ईडब्ल्यूएस के विद्यार्थियों के लिए आय सीमा 8.00 लाख से अधिक न हो। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए विभागीय वेबसाईट www.tribal.cg.gov.in का अवलोकन किया जा सकता है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular