Thursday, April 17, 2025
HomeUncategorized*राहुल याद रहे, शास्त्री जी को भूल गए भूपेश- ठोकने*

*राहुल याद रहे, शास्त्री जी को भूल गए भूपेश- ठोकने*

रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा प्रवक्ता नलिनीश ठोकने ने गांधी- शास्त्री जयंती पर छत्तीसगढ़ शासन और भारत शासन के विज्ञापन का हवाला देते हुए कहा है कि भाजपा महात्मा गांधी जी के सिद्धांतों पर अमल करती है और शास्त्री जी के कार्यों को नमन करती है जबकि कांग्रेस की छत्तीसगढ़ सरकार ने शास्त्री जी के योगदान, समर्पण और बलिदान को खारिज कर दिया। गांधी शास्त्री जयंती के पावन अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी तो याद रहे लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री शास्त्री जी को उन्होंने विस्मृत कर दिया।

 

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता नलिनीश ठोकने ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस के सिद्धांतों व संस्कारों में यही अंतर भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हृदयस्पर्शी बनाता है। कांग्रेस गांधी जी के विचारों, सिद्धांतों को परे रखकर उनके नाम का सिर्फ राजनीतिक इस्तेमाल करती है। ऐसा प्रतीत होता है कि गांधी जी के नाम का राजनीतिक उपयोग करने की नीयत से ही नेहरुसुता इंदिरा जी को गांधी उपनाम से उपकृत कराया गया है? इनका गांधीवादी विचारधारा से कोई सरोकार नहीं है। गांधी जी के विचारों पर चलते हुए भाजपा ने विश्व का सबसे बड़ा स्वच्छता अभियान साकार किया है। भेदभाव और छुआछूत का शमन किया है और देश के शोषित, वंचित, पीड़ित तबके को प्रगति के अवसर प्राथमिकता के साथ दे रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular