Friday, May 9, 2025
HomeUncategorizedधमतरी: पूर्ण हो चुके कार्यों का ग्राम पंचायतों से शीघ्र कराएं प्रमाणीकरण...

धमतरी: पूर्ण हो चुके कार्यों का ग्राम पंचायतों से शीघ्र कराएं प्रमाणीकरण : कलेक्टर

जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक में जलजीवन मिशन की कार्य-प्रगति की हुई समीक्षा 

 

जलजीवन मिशन के तहत जिला जल एवं स्वच्छता समिति की साप्ताहिक बैठक कलेक्टर श्री पी.एस. एल्मा के द्वारा आज सुबह ली गई, जिसमें उन्होंने विभिन्न जलप्रदाय योजनाओं के निर्माण कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने रेट्रोफिटिंग जलप्रदाय योजनाओं के पूर्ण हो चुके कार्यों का पंचायतों से शीघ्र प्रमाणीकरण कराने के निर्देश कार्यपालन अभियंता को दिए। साथ ही सभी कार्यों में गुणवत्ता लाने और व्यावहारिक समस्याओं का समाधान करने के लिए निर्देशित किया।

आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में सुबह 10.30 बजे आहूत बैठक में कलेक्टर ने रेट्रोफिटिंग जलप्रदाय योजना के 21 पूर्ण कार्यों के बारे पूछा, जबकि पोर्टल में सिर्फ 06 कार्य पूर्ण प्रदर्शित हो रहा था। इस पर बताया गया कि ग्राम पंचायतों और उनके आश्रित ग्रामों में सर्टिफिकेशन होने पर ही कार्य पूर्णता परिलक्षित होगी। इस पर कलेक्टर ने आश्रित ग्रामों पर फोकस करते हुए वहां रेट्रोफिटिंग के कार्य शीघ्रता से पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने रेट्रोफिटिंग सहित सिंगल विलेज जलप्रदाय योजना, सोलर आधारित योजना और समूह जलप्रदाय योजना की योजनावार, विकासखण्डवार समीक्षा की। साथ ही पाइपलाइन विस्तार और टंकी स्थापित करने की एजेंसीवार समीक्षा करते हुए कम प्रगति वाले ठेकेदारों को लगातार नोटिस जारी कर नियमानुसार कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया।

बैठक में कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी श्री ए.के. शुक्ला ने बताया कि रेट्रोफिटिंग जलप्रदाय योजना के तहत 262 स्वीकृत योजनाओं में से 21 ग्रामों में पूर्ण हो चुकी हैं जबकि 241 कार्य प्रगति पर हैं। इसी प्रकार सिंगल विलेज जलप्रदाय योजनांतर्गत 361 स्वीकृत में से 02 ग्रामों के कार्य पूरे हो चुके हैं। इनमें से 200 ग्रामों के कार्य प्रगति पर हैं तथा 117 की निविदा का आमंत्रण प्रक्रियाधीन है, जबकि 45 ग्रामों के कार्य शुरू होना शेष है। कार्यपालन अभियंता के उक्त योजना के 60 ग्रामों में प्राप्त निविदा दर जिला जल एवं स्वच्छता समिति में लंबित होने की जानकारी दी, जिस पर कलेक्टर ने समिति के तकनीकी सदस्यों के साथ बैठकर यह कार्य तत्काल पूर्ण कराकर आगे की कार्रवाई करने के लिए कार्यपालन अभियंता को निर्देशित किया। इसी तरह सोलर आधारित जलप्रदाय योजना की प्रगति की जानकारी देते हुए बताया कि 80 में से 40 कार्य पूर्ण हो चुके हैं तथा शेष प्रगति पर हैं। इसी तरह जलजीवन मिशन अंतर्गत प्रस्तावित समूह जलप्रदाय योजना की जानकारी देते हुए बताया गया कि सोंढूर जलाशय पर सांकरा एवं घटुला समूह जलप्रदाय योजनाओं के अनुमोदन उपरांत प्रस्ताव वरिष्ठ कार्यालय को प्रेषित किया गया है, जबकि महानदी के रूद्री बैराज पर रूद्री समूह जलप्रदाय योजना, दुधावा जलाशय पर बेलरगांव योजना विचाराधीन है, साथ ही कुगदा पिकअप वियर पर मोहरेंगा समूह जलप्रदाय योजना के डीपीआर संशोधन की कार्रवाई अभी जारी है। बैठक में जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती प्रियंका महोबिया, अपर कलेक्टर श्री चंद्रकांत कौशिक सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular