
गोगांव रायपुर में 17 वे हास्य योग केंद्र का शुभारंभ योग आयोग के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा ने किया
छत्तीसगढ़ हास्य योग संस्थान द्वारा आमजनों को योग के हास्य विधा से स्वस्थ रखने के उद्देश्य से रायपुर शहर के विभिन्न स्थानों में हास्य योग केंद्र का संचालन किया जा रहा है
उसी तारतम्य में आज 17 वे हास्य योग केंद्र का शुभारंभ सतगुरु मैदान गोगांव रायपुर में छत्तीसगढ़ योग आयोग के माननीय अध्यक्ष श्री ज्ञानेश शर्मा के मुख्य आतिथ्य में किया गया।इस अवसर पर कार्यक्रम के अध्यक्ष के रूप में हास्य योग प्रमुख श्री मूलचंद शर्मा तथा विशेष अतिथि के रुप में योग आयोग के सचिव श्री एम एल पाण्डेय एवं पूर्व पार्षद दीनानाथ उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विशेष सहयोगी के रूप श्रीमती आशा शर्मा, श्रीमती शकुंतला डांडे, योग केंद्र संचालिका डॉ हेमंत कुमार डांडे, सहायक योग संचालक, श्री राजू शर्मा श्री रविकांत कुम्भकार सहित समस्त हास्य योग केंद्र के योग प्रशिक्षक एवं योग साधक गण भी सम्मिलित रहें।