
छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष व कैट के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी के मुख्य आतिथ्य में गोवर्धन दास जी/प्रताप राय जी / प्रकाश राय जी के नए प्रतिष्ठान ( आदिति मार्केटिंग ) एवं श्री मोनू सिंधवानी जी के नए प्रतिष्ठान (ब्वाय जोन) का शुभारंभ रिबन काटकर किया,
मुख्य अतिथि श्री पारवानी जी ने नए प्रतिष्ठान “आदिति मार्केटिंग” के शुभारंभ के लिए पोपटानी परिवार एवं “ब्वाय जोन” के शुभारंभ के लिए श्री मोनू सिंधवानी जी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी,
इस अवसर पर चेम्बर कार्यकारी अध्यक्ष श्री राम मंधान, प्रदेश उपाध्यक्ष / विकास पंजवानी/ प्रदेश मंत्री प्रशांत गुप्ता/ गोविन्द माहेश्वरी/ जवाहर थारानी/ राजेश अग्रवाल / पूरन अग्रवाल/अमरलाल सचदेव/ गोवर्धनदास, / प्रताप राय/ सतीश थारानी/ कल्याण दास/ मनोहर कुकरेजा/ अमित वाधवानी/मुकेश गुप्ता/ संजय गणतरा/ प्रेम मोटवानी प्रमुख रूप से उपस्थित थे।