
जनपद पंचायत अध्यक्ष गौरेला सुश्री ममता पैकरा की मुख्य आतिथ्य में आज ग्राम पंचायत पंडरीपानी में राजीव युवा मितान क्लब स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का शुभारंभ हुआ। समारोह की विशिष्ठ अतिथि श्रीमती सविता राठौर उपाध्यक्ष जनपद पंचायत गोरेला, सदस्य श्री रोहित मार्को, श्री गणेश मार्को, श्रीमती सुमित्रा सोनवानी, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि श्रीमती मुद्रिका सर्राटी, सरपंच श्री परशुराम बैगा, उप सरपंच श्रीमती चंदाबाई, राजीव युवा मितान क्लब के अध्यक्ष श्री नरेश धुर्वे सहित ग्रामीणजन उपस्थित थे।
जनपद सीईओ गौरेला श्री यशपाल सिंह ने बताया कि फुगड़ी खेल में 18 वर्ष आयु वर्ग में पूजा प्रथम स्थान, पार्वती मार्को द्वितीय स्थान और पार्वती तृतीय स्थान पर रही हैं। फुगड़ी में ही 18 से 40 वर्ष आयु वर्ग में प्रथम स्थान ममता, द्वितीय स्थान ललिता एवं तृतीय स्थान पर सोनम रही हैं।
कबड्डी खेल में 18 से 40 वर्ष आयु वर्ग में ग्रीन ईगल टीम विजेता और पिंक पैंथर्स टीम उपविजेता रहे हैं।