जिले के शिक्षित युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार का अवसर प्रदान करने हेतु जिला मुख्यालय स्थित रोजगार कार्यालय परिसर में 10 अक्टूबर 2022 को प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। उक्त प्लेसमेन्ट कैम्प सुबह 11 से 3 बजे तक आयोजित होगा। जिला रोजगार अधिकारी ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि इस प्लेसमेन्ट कैम्प में नियोजक जायका आटोमोबाईल्स प्रा. लि.रायुपर द्वारा मैकेनिक के 10 पद, योग्यता आईटीआई डीजल मैकेनिक,मोटर मैकेनिक पास एवं अनुभव,उम्र 20 वर्ष से अधिक, वेतन 11हजार से 15हजार रूपये तक देय होगा, कार्य़क्षेत्र टाटीबंध रायपुर, तेलीबांधा रायपुर,धमतरी, जगदलपुर, कांकेर होगा।फायर सेफ्टी एंड डिजास्टर मैनेजमेंट बलौदाबाजार द्वारा फायर मेन के 15 पद, योग्यता दसवीं,बारहवीं एवं फायर डिप्लोमा पास एवं अनुभव, सेक्यूरिटी सुपरवाइजर के 15 पद योग्यता स्नातक एवं अनुभव, सेक्यूरिटी गार्ड के 75 पद, योग्यता 10वी पास, डीसीपीओ(ड्रायवर कम फायरमेन) के 10 पद, योग्यता दसवीं एवं हैवी लायसेंस। उम्र 18 वर्ष से 45 वर्ष, वेतन 8 हजार से 15 हजार रूपये तक देय होगा। कार्यक्षेत्र रायपुर, रायगढ़, कोरबा, बिलासपुर, जांजगीर-चांपा, दुर्ग, बलौदाबाजार होगा। अमरनाथ ट्रैक्टर बलौदाबाजार द्वारा मैनेजर के 1 पद, योग्यता स्नातक एवं अनुभव, सेल्समेन के 2 पद, योग्यता बारहवीं पास, उम्र 21 वर्ष से 40 वर्ष, वेतन 6 हजार से 12 हजार रूपये तक देय होगा, कार्य़क्षेत्र बलौदाबाजार होगा। इच्छुक आवेदक अनिवार्य रूप से समस्त प्रमाण,पत्र आधार कार्ड, दो पासपोर्ट साइज फोटो सहित कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए उपस्थित हो सकते है। इस संबंध मे अधिक जानकारी हेतु जिला रोजगार कार्यालय से या दूरभाष न. +91-7727- 222143 में सम्पर्क कर सकते है।
बलौदाबाजार :10 अक्टूबर को होगा प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन
RELATED ARTICLES