Monday, May 12, 2025
HomeUncategorizedकोरिया : ’प्री-मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक एवं मेरिट-कम-मीन्स छात्रवृत्ति योजना वर्ष 2022-23...

कोरिया : ’प्री-मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक एवं मेरिट-कम-मीन्स छात्रवृत्ति योजना वर्ष 2022-23 हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित

आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त ने बताया है कि भारत सरकार अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय द्वारा प्री-मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक एवं मेरिट-कम-मीन्स छात्रवृत्ति योजना वर्ष 2022-23 के लिए पोर्टल वेबसाई- http://scholarships.gov.in में आनलाईन आवेदन पत्र भरा जाना है। मैट्रिक पूर्व छात्रवृत्ति योजना हेतु योजना समाप्ति की तिथि 15 अक्टूबर तथा वेरिफिकेशन की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर निर्धारित है। वहीं  पोस्ट मैट्रिक एवं व्यवसायिक, तकनीकी पाठ्यक्रमों के लिए मेरिट कम मीन्स स्कॉलरशिप सीएस हेतु योजना समाप्ति की तिथि 31 अक्टूबर तथा वेरिफिकेशन की अंतिम तिथि 15 नवम्बर निर्धारित है।
उन्होंने बताया कि नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल में संस्थाओं के वेरिफिकेशन की प्रक्रिया में परिवर्तन किया गया है। प्रत्येक संस्था अपने लॉगिन के माध्यम से संस्था को अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति नोडल अधिकारी से आधार नंबर की प्रविष्टि की जानी है। उक्त प्रविष्टि को जिलाधिकारी द्वारा वेरिफाई किया जाना है, जिसके पश्चात ही विद्यार्थियों की स्क्रुटनी की जा सकेगी, नोडल अधिकारी द्वारा प्रविष्टि किये गये आधार नम्बर से लिंक मोबाईल नंबर पर ही संस्था को विभिन्न प्रक्रियाओं हेतु ओटीपी प्राप्त होगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular