रायपुर, 9 अक्टूबर 2022
गौठान निर्माण को लेकर मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश
बड़े आश्रित गांवों में भी गौठान का निर्माण होना चाहिए
गौठान समितियों को लेकर मुख्यमंत्री के निर्देश
बहुत से किसानों ने लोन लिया हैं, लेकिन वर्मी कंपोस्ट नहीं मिला, ऐसे किसानों के पास कंपोस्ट पहुंचना सुनिश्चित कीजिए.
धान के अलावा दूसरी फसलों में भी वर्मी कंपोस्ट के इस्तेमाल को प्रोत्साहित करना है
गर्मी में धान की फसल के लिए बांधों से पानी नहीं देना चाहिए, ताकि जुलाई के समय के लिए पानी बांधों में रहे
गर्मी में दलहन तिलहन को प्रोत्साहित कीजिए,
राज्य में किसानों को धीरे धीरे वर्मी कंपोस्ट उपलब्ध कराते रहें, प्रेरित करें तो रासायनिक खाद से निर्भरता खत्म होगी
जैविक खेती को अलग अलग पैच की बजाए क्लस्टर में कराने के निर्देश