- छत्तीसगढ़ में हुए युवा कांग्रेस के संगठन चुनाव 2022 में कांकेर जिले से तुषार ठाकुर प्रदेश सचिव युवा कांग्रेस छत्तीसगढ़ , और अमन मंडावी जिलाध्यक्ष युवा कांग्रेस कांकेर निर्वाचित हुए साथ ही जिले की बॉडी और विधानसभा की बॉडी में भी सर्वाधिक सिटे तुषार और अमन के पैनल नहीं हासिल की है, अमन मंडावी भानुप्रतापपुर विधायक व छत्तीसगढ़ विधानसभा उपाध्यक्ष मनोज मंडावी जी के पुत्र हैं, और तुषार ठाकुर का कोई राजनैतिक बैकग्राउंड से नहीं है, तुषार ठाकुर एक समाजसेवी जिनके शांति फाउंडेशन के कार्य को पूरा प्रदेश जानता है साथ ही वह आदिवासी विकास परिषद के भी अध्यक्ष भी हैं पिछले साल भानुप्रतापपुर नगर पंचायत वार्ड क्रमांक 9 के उपचुनाव में महिला सीट होने के कारण अपनी मां शांति ठाकुर को बीजेपी के गढ़ माने जाने वाले वार्ड से जीत दिलाई थी, और वही अमन मंडावी विधायक मनोज मंडावी के पुत्र होने की वजह से किसी पहचान के मोहताज नहीं है, यह दोनों आदिवासी युवाओं ने अपने आदिवासी भाइयों को साध कर कांकेर जिले मे सर्वाधिक सीट जीतकर अपना दबदबा बना लिया, पूरे चुनाव में और चुनाव के बाद भी तुषार और अमन ग्रुप काफी चर्चाओं में रहा यह दोनों युवा क्षेत्र में यूथ आईकॉन के रूप में उभरे और अपना प्रचंड बहुमत साबित किया जिनकी लोकप्रियता कल इनकी विजय रैली में देखने को मिला जगह जगह चारामा,कांकेर,कोरर,भानुप्रतापपुर, सम्बलपुर राजनेताओं ही नहीं आम आदमी गैर राजनीतिक लोगों ने भी जमकर दोनों युवाओं का स्वागत किया जिसमें जिले के तीनों विधायक मनोज मंडावी, अनूप नाग, शिशुपाल शोरी, नरेश ठाकुर, नरेंद्र यादव, बिरेश ठाकुर जिला पंचायत अध्यक्ष हेमंत ध्रुव जिला अध्यक्ष सुभद्रा सलाम, नगर पालिका कांकेर अध्यक्ष सरोज जितेंद्र ठाकुर, नगर पंचायत अध्यक्ष सुनील बबला पाढ़ी भानुप्रतापपुर के साथ जिले के तमाम बड़े नेता मौजूद थे जिसके लिए नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष अमन अमन मंडावी ने सभी लोगों का दिल से आभार व्यक्त किया वही नवनिर्वाचित प्रदेश सचिव तुषार सिंह ठाकुर ने कहा कि राहुल गांधी मॉडल नामक चुनाव छत्तीसगढ़ में चौथी बार हुआ है मैंने हर चुनाव को लड़ा है और अपने पद पर बनकर कर्तव्य का निर्वहन किया है राहुल गांधी की सोच के कारण ही कोई भी व्यक्ति क्यों ना हो जिस को युवक कांग्रेस का हिस्सा बनना है, उनको चुनाव लड़ना ही पड़ेगा उदाहरण आप सभी के सामने हैं मेरे कोई राजनैतिक पृष्ठभूमि नहीं है मैं चुनाव लड़कर जीत कर आया, वही हमारे क्षेत्र के विधायक मनोज मंडावी के पुत्र अमन मंडावी को भी चुनाव लड़ कर ही यूथ कांग्रेस के सिस्टम में आना पड़ा यही राहुल गांधी जी की सोच सभी युवाओं को एक समान अधिकार देती है यह किसी और पार्टी संगठन में नहीं हो सकता, राहुल गांधी की इसी सोच का मार्गदर्शन का हम दिल से आभार व्यक्त करते हैं,जिसके कारण हम और हमारी टीम निर्वाचित हो पाई निश्चिती 2023 के छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में युवा कांग्रेस की महत्वपूर्ण भूमिका होगी जिससे हम कांकेर जिले के तीनों विधानसभा सीटें जीतेंगे…
छत्तीसगढ़ में हुए युवा कांग्रेस के संगठन चुनाव 2022 में कांकेर जिले से तुषार ठाकुर प्रदेश सचिव युवा कांग्रेस छत्तीसगढ़ , और अमन मंडावी जिलाध्यक्ष युवा कांग्रेस कांकेर निर्वाचित हुए
RELATED ARTICLES